प्रगतिशील यादव महासंघ द्वारा रेजांगला युद्ध में शहीद 120 यादव जांबाज जवानों को श्रद्धांजलि

रायपुर। यादव शौर्य दिवस,के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघ रायपुर के पदाधिकारियों ने लेह लद्दाख में 18 नवंबर 1962 के रेजांगला युद्ध में दुश्मन देश चीन के 3000 सैनिकों के दांत खट्टे करते हुए, मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले 120 अहीर जांबाज जवानों के अदम्य साहस को नमन करते हुए भीगी आंखों से श्रद्धांजलि दी। प्रसंगवश वर्षों पुरानी अहीर रेजिमेंट की जायज मांग को मनवाने हेतु शासन प्रशासन पर दबाव बनाने का संकल्प पारित किया गया।   

महासचिव निरंजन सिंह यादव ने बताया कि सामाजिक सरोकार की श्रृंखला में अगले माह दिसंबर के पूर्वार्ध में जरूरतमंद लोगों में फेडेड, नाप से छोटे या उपयोग में लाये गये पुराने वस्त्रों का वितरण किया जाएगा। नव वर्ष 2022 में नारीशक्ति के संगठन बाबत एक सेमिनार और व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।।   

इस आयोजन को सफल बनाने में  एल पी गोपाल, अजय यादव, अभिषेक यादव, प्रवीण यदु, रविंद्र कुमार यादव, रामकुमार यादव, मनोज गोपाल, शशिकांत यादव, सत्येंद्र यादव, हेमंत यादव, तेज बहादुर यादव यादव एवं महिला विंग प्रयासम की अध्यक्ष श्रीमती अरुणा श्रीकांत यादव, उपाध्यक्ष सुश्री शोभा यादव, लायन मधु यादव, लक्ष्मी यादव , रिंकी यादव, सोनिया यादव, चित्रकला यादव, संध्या यादव, लालती यादव आदि ने अपना भरपूर योगदान दिया।

श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले इस आयोजन की परिकल्पना को सुश्री स्वीटी जीवन ठेठवार ने मूर्त रूप दिया। छायांकन और संयोजन में  राकेश यदु का योगदान सराहनीय रहा। रजनीश यादव का मंच संचालन काबिले तारीफ रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *