मदर टेरेसा की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

रायपुर। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता व भारत रत्न ममतामयी मां मदर टेरेसा की शुक्रवार को 112 वीं जयंती थी। इस मौके पर राजेंद्र नगर में होटल कर्मचारी व श्रमिक कल्याण संगठन ने श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया। मुख्य अतिथि खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरिश देवांगन थे। उन्होंने संगठन की मांग पर घोषणा की कि राजधानी के प्रमुख चौराहे पर मदर टेरेसा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही रिंगरोड मदर टेरेसा के आश्रम से कटोरा तालाब तक मार्ग का नामकरण मदर टेरेसा के नाम पर किया जाएगा।     
कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा ने की। अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता बेवरेजेस कार्पोरेशन के पूर्व अध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने, पूर्व आईएएस व भाजपा पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक गणेश शंकर मिश्रा तथा अंबिकापुर के पूर्व महापौर व अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य प्रबोध मिंज थे। विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ डायसीस के प्रवक्ता और समाजसेवी जॉन राजेश पॉल, कृषि कल्याण परिषद के चेयरमेन नंद कुमार पटेल, समाजसेवी व अभिनेता जेएम दास, कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष देवा देवांगन, श्रम कल्याण सदस्य एडवोकेट मनोज ठाकुर व संगठन के संयोजक सुरेश मसीह, नाचा गम्मत के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत चक्रधारी थे।
सभी नेताओं व अतिथियों ने समाजजनों से मदर के जीवन से प्रेरणा लेकर दीन -दुखियों की सेवा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। मिशनरीज आफ चैरिटी की सवा सौ से अधिक देशों में निस्वार्थ सेवा की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर मदर की स्मृति में उनकी जयंती पर केक भी काटा गया। उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर एडवोकेट वैभव अब्राहम, भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के सह मीडिया प्रभारी सौरभ देव, संगठन के अध्यक्ष प्रसन्न कुमार पंड्या, लक्ष्मी नारायण, राहुल करीम, पुनीत कुमार छुरा, गुड्डू सिका अादि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *