: शेख इमरान, गरियाबंद :। बड़ी खबर है गरियाबंद जिले से जहां एक बार फिर जंगली हाथी का खौफ़नाक आतंक सामने आया है। एक दंतैल हाथी ने ग्रामीण को कुचल – कुचल कर मार डाला है, यह बड़ी खबर है छुरा वन परिक्षेत्र के ग्राम भरुआ मुड़ा पंचायत का जहां 29 सितम्बर की शाम ढलते ही एक जंगली हाथी ने गांव में दस्तक दिया और बस्ती में घुस कर 3 युवकों को खूब दौड़ाया, बताया जा रहा है बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर दोनों युवक भागने में कामियाब हो तो गए पर 1 युवक भाग नही पाया और हाथी ने हमला कर दिया।
*ग्रामीण की चली गई जान*
हमला इतना जोरदार था कि युवक की मौत मौके पर ही हो गई, इस घटना की पुष्टि वन मण्डला अधिकारी मयंक अग्रवाल सहित छुरा थाना प्रभारी राजेश जगत ने की है। मृत युवक का नाम हेमलाल मरकाम बता रहे हैं।
*ग्रामीणों में दहशत अकेला घूम रहा है दंतैल हाथी।*
इस हादसे पूरे क्षेत्र में हाथी के नाम से भारी दहशत का आलम है, ग्रामीण अब डरे सहमे है। जहां हाथी आने की संकेत मिल रहा है अब वहां के लोग कांप जा रहे है। यह दंतैल हाथी कितना खतरनाक है इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है। गरियाबंद वन मण्डला अधिकारी मयंक अग्रवाल ने बताया कि यह हाथी कुछ ही दीन पहले महासमुंद जिले से विचरण करते हुए फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के ग्राम गुण्डरदेही ,तरजूँगा के जंगल मे अकेला आया था फिर यहां से बोड़की फुलझार होते हुए छुरा क्षेत्र में चला गया और फिर महासमुंद क्षेत्र की ओर जाते हुए गांव में घुसा और एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। फिलहाल वन विभाग हाथी पर नज़र बना कर पूरे इलाके हाई अलर्ट जारी कर ग्रामीणों को सावधान रहने के साथ जंगल की ओर जाने से सख्त मना कर रहे है।
*चन्दा के दल का है यह हाथी।*
आप को बता दे कि यह हाथी चंदा ग्रुप का है जो करीब पीते 4 माह पहले महासमुंद जिले से होते हुए टीला हथखोज में पहुचे थे। यह हाथी उन्ही दल का सदस्य है, वैसे इसका पूरा दल कांकेर तरफ होना बताया जा रहा है पर यह हाथी कई दिनों से अकेला ही महासमुंद क्षेत्र और गरियाबंद जिला से लगे जंगलो में विचरण कर रहा है।