रायपुर । प्योर संस्था के द्वारा “सहकारिता , शांति और न्याय” के विषय पर आज तिल्दा में आयोजित प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में दोस्त संस्था का सक्रिय सहयोग रहा ।
सत्र का शुभारंभ करते हुये एकता परिषद के राष्ट्रीय संयोजक रमेश शर्मा ने कहा कि आज़ादी के आंदोलन के बाद देश की प्रगति में कुछ समुदायों को बहुत ज़्यादा उपेक्षित किया गया । आज के परिवेश में सहकार की भावना से उनके उत्थान के लिये चिंतन, और कार्य करने की ज़रूरत है। संवेदनशील समाज के निर्माण के लिए सब का सहयोग आवश्यक है । विभिन्न समूहों में इस प्रकार के प्रशिक्षण की ज़रूरत है । कुछ समय देकर लोगों सेवाभावी संवेदनशील स्वयंसेवकों के निर्माण की प्रक्रिया ज़रूरी है।
दोस्त के संस्थापक डॉ सत्यजीत साहू ने कहा कि सहकार और न्याय के लिये काम देश की शांति , सुरक्षा और प्रगति के लिए ज़रूरी है. संवाद की प्रक्रिया के माध्यम से संवेदनशीलता और सहभागिता का निर्माण करने वाले जागरूक नागरिक का निर्माण प्रशिक्षण का लक्ष्य है।
प्योर के एडवोकेट संतोष ठाकुर ने दक्षिण भारत के प्रवास का अनुभव बताते हुए कहा कि देश की विभिन्न समस्याओं को जानने समझने के लिये, जीवन में आये सभी अवसरों का लाभ उठाना चाहिए।
सत्र के संचालक सुनील शर्मा ने मणिपुर के पीड़ितों के लिये मौन रखकर उनके लिये देश की एकजुटता के लिये प्रार्थना की । सत्र के सहभागियों ने प्रयोग आश्रम के सीताराम सोनवानी , भरत भाई, मंतराम, अमिशा बहन से सार्थक संवाद किया । प्रशिक्षण में सुरज दुबे, भुमि सुता , रिंकी, ममता , और सेजबती में व्यवस्था में सक्रिय सहयोग दिया।