दर्दनाक हादसा, ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर, नौ लोगों की मौत

प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में नौ लोगों की मौत की खबर है। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। जिनमें तीन महिलाएं और एक बच्चा और किशोरी शामिल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

घटना लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर प्रतापगढ़ जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के वाजिदपुर स्थित पराग नगर में हुई है।  शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर हुई है। हादसा इतना भीषण था कि कार को गैस कटर से काटकर मृतकों के शव निकाले गए।

मृतकों में एक ही परिवार के नौ लोग शामिल हैं, इनमें चार पुरुष, तीन महिलाएं, एक किशोरी और एक बच्चा शामिल हैं। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है, जिसे लखनऊ के लिए रेफर किया गया है।

जानकारी मिली है कि यह सभी लोग स्कॉर्पियो से हरियाणा से बिहार जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि मृतक बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, 14 जून को इन सभी लोगों का ट्रेन से रिजर्वेशन हुआ था। अपने घर जाने के लिए जल्दी की वजह से यह लोग किराए पर स्कॉर्पियो करके अपने घर गोसाईपुर थाना शाहपुर जनपद भोजपुर, बिहार जा रहे थे।

इसी दौरान रास्ते में यह दुर्घटना हो गई। चौकीदार हरिलाल गौतम की सूचना पर नवाबगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्कॉर्पियो से लोगों का शव निकलवा कर घायल बंटी पुत्र भोलानाथ को सीएचसी ऊंचाहार भेजा। उसके बाद रायबरेली ले जाया गया है।

वहीं मृतकों के शव निकालकर तीन 108 एंबुलेंस व एक पिकअप गाड़ी से पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी दिनेश कुमार, एसडीएम कुंडा जल राजन चौधरी, सीओ कुंडा राधेश्याम और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची।

ट्रक ड्राइवर मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया है ट्रक के बारे में बताया जा रहा है कि मोहनिया से फरीदाबाद जा रहा था। जिसमें भूसा लदा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *