ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के उल्हासनगर में एक रिहायशी इमारत का स्लैब गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। एक महीने में इस इलाके में यह दूसरी घटना है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
राहत और बचाव कार्य (रीजनल डिजास्टर मैनेजमेंट सेल ) के चीफ संतोष कदम ने कहा कि नेहरू चौक एरिया में साईं सिद्धि के नाम से इमारत बनी हुई है। शुक्रवार को 5वीं मंजिल का स्लैब ढह गया। मलबे से अब तक 7 शव निकाले जा चुके हैं। अब कुछ लोगों के फंसने की आशंका है। फायर ब्रिगेड और पुलिस के जवान फंसे हुए लोगों को निकालने में जुटे हैं। बिल्डिंग में 29 परिवार रहते थे।
5 people died after the slab of a residential building collapsed in Ulhasnagar of Thane district. 3-4 people feared trapped. Rescue operation is underway: Thane Municipal Corporation
#Maharashtra pic.twitter.com/DmDGzEL3FX— ANI (@ANI) May 28, 2021
दो हफ्ते पहले भी हुआ था हादसा…
उल्हासनगर टाउनशिप में इसी महीने 15 मई को एक अवैध इमारत का स्लैब ढह गया था। यह इमारत चार मंजिला थी और इसकी चौथी मंजिल का ही स्लैब गिर गया था। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी। बचाव टीम ने 11 लोगों को बाहर निकाला था।