रायपुर : यातायात थाना भनपुरी रायपुर में तैनात आरक्षक तिलकराम ने 24 जून 2020 को सर्दी खांसी के लक्षण आने पर एम्स हॉस्पिटल में अपना कोरोना टेस्ट कराया था। उसके बाद 26 जून को कोरोना पॉजिटिव आने पर एम्स हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती हुआ। वहीं 2 जुलाई को एम्स हॉस्पिटल ने डिस्चार्ज किया एवं 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन में रहने निर्देशित किया गया।
जिस पर आरक्षक तिलकराम द्वारा 14 दिवस होम क्वॉरेंटाइन पूर्ण करने के पश्चात पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर गुरुवार को ड्यूटी ज्वाइन किया, जिसके उत्साहवर्धन एवं अन्य पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए यातायात उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर एवं अन्य स्टाफ द्वारा पुष्प वर्षा कर आरक्षक तिलक राम का स्वागत किया गया। सतीश ठाकुर ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना से डरना नहीं, इसे हराना है। मास्क पहनकर ही बाहर निकले, सैनेटाइजर का प्रयोग करें, बार-बार साबुन या हैंड वास से हाथ धोते रहें, सामाजिक एवं भौतिक दूरी बनाए रखें।