रायपुर : शुभ इवेंट्स के तत्वाधान मे आज आयोजित अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति का सम्मान किया जाएगा। अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रही महिलाओं का सम्मान करने के साथ ही उनकी उपलब्धियों से लोग रू-ब-रू होंगे। छत्तीसगढ़ जिले में भी कई महिलाओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में अतिविशिष्ट कार्य कर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई हैं .इन सभी महिलाओं को एक मंच पर लाकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही मोटिवेशनल सेमिनार भी आयोजित की जाएगी, इसमें महिलाओं को देश व समाज के निर्माण में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया जाएगा।
रायपुर के मैगनेटो माँल में समारोह 8 मार्च शाम 4 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
शुभ इवेंट्स के डाइरेक्टर सागर शर्मा ने बतया की इस अवार्ड कार्यक्रम के लिए 100 से भी अधिक की सख्या मे महिलाओ ने आवेदन किया था, जिसमे से महिलाओ के अतिविशिष्ट कार्य को ध्यान मे रखते हुए 21 महिलाओ को आमंत्रित किया गया .
सम्मान के लिए 21 महिलाएं जिनको आमंत्रित किया गया हैं …
1 श्रीमती रमा अग्रवाल जी
(सिनियर वुमन आईकान)
2 मिस नेहा पटनायक जी
(बेस्ट क्लासिकल डांसर आईकान)
3 श्रीमती राजकुमारी पात्रों जी
(एजुकेशन आईकान)
4 श्रीमती रेणुका सुब्बा जी
(बेस्ट प्लेयर आईकान )
5 श्रीमती आभा वर्मा खोसले जी
(बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर आईकान)
6 श्रीमती कनक श्रीकांत डोंगरे जी
(बेस्ट बिजनेस वुमन आईकान )
7 किरन पटेल जी
(बेस्ट एजुकेशन आईकन)
8 श्रीमती सरिता दीक्षित जी
(बेस्ट आंगन बाड़ी वर्कर आईकान )
9.श्रीमती विद्या साहु जी
(बेस्ट मेंटनेंन आईकान)
10. श्रीमती सुमन हरीश अग्रवाल जी
(सोशल वर्कर आईकान)
11 श्रीमती सुमन गोपाल अग्रवाल जी
(सोशल वर्कर आईकान )
12 डॉ . प्रियंका सिंग जी
(कोरोना वारियर आईकान )
13 मधु साहु जी
(वुमन फिटनेस आईकान)
14 सरिता सिंग राजपूत जी
(बेस्ट टीचर आईकान)
15 श्रीमती लीलावती शुक्ला जी
(संस्कार भारत की मिसाल आईकान)
16 डॉ. नीता शर्मा जी
(कोरोना वारियर आईकान)
17 श्रीमती हर्षा साहु जी
(सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट आईकान )
18. श्रीमती संध्या राज जी
(सुपरोटिव वाईस आईकान )
19. श्रीमती पी. विजया जी
(ब्युटी एक्सपर्ट आईकान )
20. मिस योगिता जी
(लेडी पेट्रोलिंग आईकान )
21 मिस प्रियंका बिस्सा जी
(युथ आईकान )
22 रीना वर्मा जी
(प्राऊड वुमन आईकान )
23 डॉ. मनीषा मिराल
(कोरोना वारियर आईकान)
इस इवेंट के स्पॉन्सरस हैं : पावर्ड बाई सिंघानिया बिल्डिंकॉन , को पावर्ड बाय सुप्रीम फर्निचर एण्ड लक्ष्मी फर्निचर, असोसियेशन विथ स्पर्श ऑटोमोबिल, ड्राइविंग पार्ट्नर मारुति सुजुकी ड्राइविंग स्कूल, अग्रिकल्चर पार्ट्नर ओरिजनल ओर्गनीक इंडिया, एजुकेशन पार्ट्नर एथेना वर्ल्ड स्कूल, लाइफ चेँगिँग पार्ट्नर महावीर हेयर सल्यूशन, टी पार्टनर जैन चुस्की चाय, नौलेड्ज पार्ट्नर कृष्णा पब्लिक स्कूल, स्टडी पार्टनर तिलक भारती स्कूल , ऑप्टिकल पार्ट्नर वरुण नेत्रालय ,हेल्थ पार्टनर सी जी मल्टिस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल , बेवरेज पार्टनर टिव्बिग वॉटर, म्यूज़िक पार्टनर सरगम म्यूज़िक शॉपिंग पार्ट्नर वी पी एस सूपर बजार, गिफ्ट पार्टनर वी एल सी सी, वेलनेस पार्टनर फ्रैगरेन्स वेलनेस् स्पा, ब्यूटी पार्टनर एस आर के सलोन, ऑनलाइन मीडीया पार्ट्नर जनमंत्र, फोटोग्राफी पार्ट्नर एच के पिक्सल, ग्रूमिंग पार्ट्नर शील्वर सीजर सलोन, वेब पार्टनर न्यूज़ ओशन , केक एण्ड बेक पार्टनर ई – विकल्प हैं .