नई दिल्ली : देशभर में दो जनवरी से कोरोना वायरस वैक्सीन का ड्राय रन किया जाएगा। ऐसे में शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठक कर रहे हैं। यह बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि आज वैक्सीन को आपात मंजूरी देने के संबंध में बैठक हो रही है। बैठक में ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका की कोवीशील्ड और कोवैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल देने पर विचार किया जाएगा।
Union Health Minister Dr Harsh Vardhan holds a review meeting with Delhi government for the preparation of dry run of COVID19 vaccination drive on January 2, via video conferencing pic.twitter.com/4Fp8kCiH44
— ANI (@ANI) January 1, 2021
दिल्ली सरकार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहले चरण में वैक्सीन लगाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। जिन लोगों को पहले वैक्सीन देनी है उनकी सूची तैयार है। हर्षवर्धन ने दो जनवरी से कोविड-19 वैक्सीन के ड्राय रन को लेकर कहा, ‘स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सूची बनाई गई है और उसे कोविड प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाएगा। जिस तरह हम चुनावों के दौरान तैयारी करते हैं, उसी तरह हमें सभी मेडिकल टीमों के प्रत्येक सदस्य को जिम्मेदारी से प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है।’
आज कोरोना वैक्सीन को मिल सकती है मंजूरी
कोरोना वैक्सीन को लेकर आज विशेषज्ञ समिति की बैठक हो रही है। इसमें ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को आपातकालीन मंजूरी देने पर विचार किया जाएगा। हाल ही में ब्रिटेन ने इस वैक्सीन को मंजूरी दी है। समिति की दो बैठकें हो चुकी हैं। इन बैठकों में वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से कुछ और जानकारियां मांगी गई थी। बता दें कि भारत ने टीकाकरण का पूरा एक्शन प्लान तैयार कर लिया है।