रायपुर। पॉम रेसीडेंसी सोसाइटी शैलेंद्र नगर के सभी सदस्य भजन गाते गाते जयकारे बोलते बोलते ढोल बाजे के साथ नाचते गाते लगभग 130 सदस्यों का जत्था डोंगरगढ़ रवाना हुआ! पॉम रेसीडेंसी सोसाइटी के अध्यक्ष एच एस अरोरा ने बताया इस जत्थे का मुख्य उद्देश्य और लक्ष्य माता बमलेश्वरी देवी के मंदिर में हाजिरी लगाना है और प्रदेश और पॉम रेसीडेंसी सोसायटी करोना की तीसरी लहर से अछूती रहे ये मां से आशीर्वाद लेना है! श्री अरोरा ने ये भी बताया की पहले ही प्रदेश करोना बहुत मार सह चुका है और पॉम भी! श्री अरोरा ने आगे बताया कि करोना की दूसरी लहर में पॉम निवासियों ने डटकर मुकाबला किया था और बेहद सजग और अनुशासित थे! उसके बाद भी अनचाहा अदृश्य दुश्मन का वायरस ने पॉम मे दस्तक दे दी थी! इसका मुकाबला हम लोगों ने लगभग 2 महीने तक किया था! श्री अरोरा ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए जानकारी दी की पॉम सोसाइटी 100% वैक्सीनेशन पर है और हर स्थिति से लड़ने के लिए तैयार है! अंत ने बताया कि ऐसे आयोजनों से सोसाइटी का माहौल स्वस्थ रहता है और भाईचारा बढ़ता है!