रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के हजारों युवाओं ने ओपी चौधरी वित्त मंत्री के नेतृत्व में तिरंगा रैली निकाली गई। रैली में हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते युवाओं में अलग ही जोश दिखाई दे रहा था। भारतीय जनता पार्टी के हजारों युवाओं ने ओपी चौधरी वित्त मंत्री एवं रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू जिला कार्यकारिणी सदस्य आलोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में तिरंगा रैली निकाली गई । रैली मरीन ड्राइव से निकलकर अंबेडकर चौक में समाप्त हुई। इस रैली में भारतीय जनता पार्टी के हजारों युवा शामिल हुए हिंदुस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे गूंजते रहे।

