वेबिनार के माध्यम से बच्चों का मनोबल बढ़ाने एवं उनको जीवन में लक्ष्य प्राप्ति का गुर सिखाएंगें गरियाबंद sp भोजराम पटेल

रायपुर।    छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ई तुँहर दुआर के माध्यम से लगातार साप्ताहिक वेबिनार आयोजन किया जा रहा हैं।
इसी कड़ी में बच्चों का मनोबल बढ़ाने एवं उनको जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के बारे में इस सप्ताह विशेष अतिथि के रूप में गरियाबंद के SP  भोजरम पटेल शामिल होंगे।
कहा जा रहा है की तीन भाग में बने इस विशेष वेबिनार को प्रति शनिवार 11 बजे PTD CG यूटूब चैनल में LIVE स्ट्रीम किया जाएगा। बताया गया हैं, की इस वेबिनार को तैयार करने में भोजरम पटेल  ने खूब महनेत की है और उन्होंने 3 महीने के काल में, इस वेबिनार को इसका अंतिम रूप दिया हैं।

बच्चों के लिए 20-20 मिनट के तीन भाग में बने इस वेबिनार में, SP साहब अपने जीवन के संघर्ष के यात्रा को बताएँगे। गौर तलब हैं की किसान परिवार में जन्मे पटेल साहब, IPS बनने से पहले शिक्षकर्मी के तौर पर बच्चों को पढ़ाते थे। महनेत एवं लगन के चलते उन्होंने अपने जीवन में खूब संघर्ष किया और आज छत्तीसगढ़ में जाने माने IPS अफ़सरों में उनको भी लोग याद रखते हैं।

वेबिनार का Trailer (एक झलक) : https://youtu.be/MdM5r7BAloY

वेबिनार में जुड़ने के लिए लिंक: https://youtu.be/cRGxfQohDNE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *