शेख इमरान,गरियाबंद : क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कोविड-19 को लेकर गरियाबंद जिले के विभिन्न जगहों पर संचालित कोविड-19 चिकित्सालयों में उपचारार्थ भर्ती किए गए कोरोना मरीजों से मंगलवार को वीडियो काफ्रेंसिंग माध्यम से जुड़े। उन्होंने लाइवलीहुड कॉलेज में संचालित डेडिकेटेड कोविड-19 में उपचाराधीन अपने निर्वाचन क्षेत्र के व्यक्तियों से ईलाज सम्बंधित सुविधाओं और आवश्यकताओं के बारे में जाना।
सभी मरीजों ने कहा कि कोविड केंद्रों में किसी प्रकार की समस्या नहीं है भोजन, शौचालय, बिजली आदि की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, सभी वार्डों में भर्ती महिला व पुरुष मरीजों से चर्चा में सबने एक ही समस्या बताई और कहा कि कोविड सेंटर में नहाने हेतु गर्म पानी की व्यवस्था नहीं है जिस पर जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने अतिशीघ्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवरत्न से ठंड के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए मरीजों के लिए कोविड सेंटरों में गर्म पानी के लिए गीजर की व्यवस्था करने का आग्रह किया जिस पर सीएमएचओ डॉ नवरत्न ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।
इसके अलावा पॉलिटेक्निक कॉलेज में संचालित कोविड सेंटर में भर्ती ग्राम कौंदकेरा की महिला मरीज की शारिरिक समस्या को मद्देनजर उन्हें गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कर सुविधा प्रदान करने का आग्रह किया जिस पर उन्हें यथासंभव आईसीयू वार्ड में उपचार सुनिश्चित करने की कार्रवाई हुई। उन्होंने सभी मरीजों से किसी प्रकार की समस्या होने पर प्रशासन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को इसकी सूचना देने का भी निवेदन किया। इस दौरान रोहित साहू सभी उपचारार्थ मरीजों से अवगत हुए व सभी मरीज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रोहित साहू के साथ जुड़ने के बाद बेहद खुश नजर आए।