मारुती क्लीन एन्ड कोल पावर लिमिटेड में तीन वर्ष पूर्व डकैती के दो फरार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

किशोर महंत कोरबा(पाली) : तीन वर्ष पहले बांधाखार स्थित मारुती क्लीन एन्ड कोल पावर कंपनी में सशस्त्र गिरोह द्वारा घुसकर लाखों के एल्युमिनियम व कापर केबल ले उड़ने के मामले में फरार दो आरोपी को पाली पुलिस ने धर दबोचा।जिन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

विदित हो कि गत वर्ष 31 जुलाई 2017 को बांधाखार में संचालित मारुती क्लीन एन्ड कोल पावर लिमिटेड में 10-15 सशस्त्रबंद गिरोह द्वारा घुसकर तथा सुरक्षा में तैनात कर्मी को बंधक बनाकर तीन लाख दस हजार कीमती के एल्युमिनियम व कापर केबल वायर काटकर ले उड़े थे।वारदात पश्चात पाली पुलिस द्वारा सक्रियता दिखाते हुए पूर्व में 08 आरोपियों को 173(8) जा.फौ. के तहत गिरफ्तार कर न्यायालीन आदेश के तहत जेल भेजा जा चुका था।

जबकि दो आरोपी लंबे समय से फरार थे।मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा पंकज पटेल के मार्गदर्शन पर पाली थाना प्रभारी लीलाधर राठौर द्वारा बीते दिनों से मुखबीर तंत्र के माध्यम से फरार दो आरोपियों की तलाश कराई जा रही थी।

जहाँ आरोपी सूरज अगरिया पिता होरीलाल, 24 वर्ष निवासी ग्राम मादन व विजय सिंह कंवर पिता वकील सिंह 25 वर्ष निवासी पुडु नवागांव, थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर के छिपकर रह रहे वर्तमान ठिकाने का मुखबीर के माध्यम से सुचना पाकर थाना प्रभारी द्वारा अपने दलबल के साथ मौके पर पहुँचकर एवं घेराबंदी कर उक्त दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान जिनके कब्जे से वारदात बाद हिस्सेदारी में पाए गए क्रमशः 06 व 07 किलोग्राम तांबा जब्त कर लिया गया।मामले में धारा 395, 397, 398, 201 भादवि के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए उक्त दोनों आरोपी को न्यायलय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें न्याययिक रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *