अत्यंत दुर्लभ प्रजाति के पेंगुलिन की तस्करी करते तीन पकड़ाए

महासमुन्द : बसना पुलिस ने अत्यंत दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीव पेंगुलिन (वज्रशल्क) के तस्करी करते हुए तीन लोगों को पकड़ा,अंतराष्ट्रीय मार्केट में इस दुर्लभ वन्यजीव पेंगुलिन की कीमत करोड़ो रूपये की बताई ।

महासमुन्द जिले के बसना पुलिस ने आज अत्यंत दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीव पेंगुलिन (वज्रशल्क) की तस्करी करते हुए तीन लोगों को पकड़ा है तीनो आरोपी उत्तरा यादव , गोविंद बरिहा , कीर्ति लाल पटेल को गिरफ्तार कर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 09 ,39(1)बी , 20,50 (ए बी) 51 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया । इन तीनो आरोपियों से 3 वाहन जिसमे एक मारुति ओमिनी वेन क्रमांक CG -22 , K 1557 एवं दो मोटर सायकिल डीलक्स क्रमांक CG -06, GF -7418 एवं प्लेटिना मोटरसाइकिल क्रमांक CG – 07, AV – 6721 को भी जप्त कर लिया गया है । बतादे की इस दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीव की कीमत अंतराष्ट्रीय मार्केट में करोड़ो रूपये की है । बसना ब्लॉक बार नयापारा अभ्यारण से लगा हुआ होने के कारण ऐसे दुर्लभ वन्यजीव यहाँ मिलते है । गौरतलब हो कि पहले भी ऐसे दुर्लभ वन्यजीवों के तस्करी के कई मामले सामने आए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *