किसानों के खिलाफ खेती विरोधी तीन काले कानून वापस लिए जाएं : सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत

रायपुर। नए किसान बिल को लेकर कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है । उन्होंने कहा कि  कृषि संबंधी संशोधन बिल, इस बिल से किसानों का कोई भला नहीं होगा। मोदी जी को किसान से ज्यादा बिचौलिए, व्यापारियां और उद्योग घरानों की ज्यादा चिंता है। इस बिल से किसानों की जमीन चली जाएगी। इस बिल से किसानों को अपने फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पाएगा। इस बिल से अपने खेत में किसान बंधुआ मजदूर की तरह काम करेगा, सिर्फ एक मजदूर बनके रह जाएगा। किसान जो सबसे ज्यादा सरल, सहज और ईमानदार व्यक्ति होते हैं उनके साथ यह छल कपट है जो इस सरकार ने किया और इसका हम भरपूर विरोध करते हैं, कांग्रेस पार्टी विरोध करती है, पूरी जनता विरोध करती है। हम किसानों के साथ खड़े हैं। सरकार को इस बिल को वापस लेना होगा। ये हमारी मांग है।

• किसानों के खिलाफ खेती विरोधी तीन काले कानून वापस लिए जाएं।
• न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी और मंडी व्यवस्था खत्म न होने की गारंटी दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *