रायपुर। देश में आम चुनावों की चर्चा तेज हो गई है और इसके साथ ही उन चेहरों पर भी बात होने लगी है जो टिकट पर टकटकी लगाए बैठे हैं। लेकिन यहां टिकट की उम्मीद से नेताओं को झटका लग सकता है। वजह कोई और नहीं बल्कि केंद्रीय संगठन है जो टिकट पर अंतिम मुहर लगाएगा। बीजेपी ने इस बार 400 पार का नारा दिया है ऐसे में छत्तीसगढ़ की 11 सीटों को लेकर पुरी सतर्कता बरती जा रही है। सूत्रों के अनुसार लोकल बॉडी से ज्यादा दिल्ली की सर्वे रिपोर्ट मायने रखेगी। जिसके बाद लोकसभा का टिकट तय होगा। केंद्रीय स्तर पर कई सर्वे
लोकसभा टिकट को लेकर पिछले कई महीनों से अलग अलग स्तर पर केंद्र के माध्यम से सर्वे कर 11 सीटों के लिए जितने वाले नाम निकालने का काम किया गया है। ये वो नाम है जो जनता के बीच सहज और सरल हों। आने समय जब ये नाम सामने आएंगे जो चोंका सकते हैं।
3 – 4 महिला नेताओं को मिलेगा मौका
लोकसभा चुनावों में इस बार छत्तीसगढ़ में बीजेपी 3 से 4 महिला नेताओं को टिकट देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए संभावित नामों पर लोकल स्तर पर लोगों से राय व जानकारी भी ली गई है।