बाल किशन यादव, खरगोन। आगामी माह में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर श्रीदादाजी दरबार सहित जिले में कहीं भी सामूहिक धार्मिक आयोजन व मेलों आदि की अनुमति नहीं दी जाएगी। ओंकारेश्वर में भी सीमित संख्या में टोकन के आधार पर श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की व्यवस्था 16 जून से प्रारंभ की जा रही है। ओंकारेश्वर में गुरू पूर्णिमा व श्रावण मास में किसी तरह के मेले या सामूहिक आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी, क्योंकि ऐसा करने से कोरोना संक्रमित की आशंका बनी रहती है। कलेक्टर अनय द्विवेदी ने गुरूवार को शहर के विभिन्न मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए यह जानकारी दी।
कलेक्टर द्विवेदी ने मीडिया प्रतिनिधियों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए उपायों तथा संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए गई व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन कराना अत्यावश्यक है, इसलिए गुरू पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले सभी मेलों का आयोजन प्रतिबंधित किया गया है। इसके साथ ही श्री दादाजी धूनिवाले मंदिर में आगामी 10 जुलाई तक आम नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की, कि वे अपने स्तर से इस बात का व्यापक प्रचार प्रसार सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से करें कि इस वर्ष गुरू पूर्णिमा पर कोई मेला, भण्डारा या अन्य आयोजन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि 16 जून से जिले के विभिन्न धार्मिक स्थल निर्धारित शर्तो के साथ खोलने की अनुमति दी गई है।