इस महिला को ऐसी बीमारी है कि धूप भी बन गई जान की दुश्मन

 मोरक्को।  दुनिया में आज भी कई ऐसी बीमारियां हैं जिसका मेडिकल साइंस में कोई इलाज नहीं है. ऐसी ही एक अजीब बीमारी मोरक्को की रहने वाली फातिमा घाजेवी को है. फातिमा स्किन (त्वचा) संबंधी एक ऐसी बीमारी से पीड़ित हैं, जिसके कारण उन्हें करीब दो दशकों से अंतरिक्ष यात्रा के दौरान जो हेलमेट पहना जाता है वो उन्हें अपने सिर पर लगाए रखना पड़ रहा है. (तस्वीर – फेसबुक/Fatima Zahra Ghazaoui)
दरअसल फातिमा को रेयर स्किन डिजीज (बीमारी) जेरोडेरमा पिग्मंतोसम की समस्या है जिसके वजह से उन्हें बीते 20 सालों से हेलमेट पहनकर रहना पड़ रहा है. फातिमा बिना हेलमेट पहने घर से बाहर नहीं निकलती हैं क्योंकि उन्हें अपने स्किन को सूर्य की किरणों से बचाए रखना होता है।

इस महिला को अजीब बीमारी, 20 साल से पहन रही हेलमेट, धूप ले सकती है जान

 जब फातिमा 13 साल की थीं उस वक्त उन्हें यह बीमारी हो ई थी. धूप में निकलने से उनकी स्किन को सूर्य से निकलने वाली अल्ट्रावायलट किरणों से नुकसान पहुंच सकता है और उनका शरीर उसे खुद ब खुद ठीक नहीं कर पाता है (तस्वीर – फेसबुक/Fatima Zahra Ghazaoui) विशेषज्ञों के मुताबिक फातिमा को जो बीमारी है वो असल में एक जेनेटिक समस्या है. इस बीमारी के तहत चेहरे की कोशिकाएं खुद को रिपेयर नहीं कर पाती हैं इसलिए धूप से बचे रहना बेहद जरूरी है. (तस्वीर – फेसबुक/Fatima Zahra Ghazaoui) डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इस स्थिति में अगर उनका चेहरा धूप के संपर्क में आया तो उन्हें स्किन या फिर आंखों का कैंसर हो सकता है। . उन्होंने बीते 20 सालों से अपने शरीर को धूप से बचाए रखा है. (तस्वीर – फेसबुक/Fatima Zahra Ghazaoui)
धूप से बचे रहने के लिए फातिमा ज्यादातर दिन में सोती हैं और रात को ही घर से बाहर निकलती हैं. इतना ही नहीं धूप नहीं रहने पर भी उन्हें घर से बाहर निकलने के लिए मास्क और दस्ताने की जरूरत होती है. इस बीमारी की वजह से फातिमा सिर्फ 13 साल की उम्र तक ही स्कूल जा सकीं और उन्होंने बाकी की पढ़ाई घर पर रहकर ही पूरी की.।। साभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *