कृषि कानून पर आज शाम तक चीजें होंगी स्पष्टः राकेश टिकैत

नई दिल्ली : गृह मंत्री अमित शाह और कुछ किसान नेताओं के बीच मंगलवार की रात हुई बैठक विफल रहने के बाद सरकार और किसान यूनियनों के बीच आज होने वाली बैठक अब नहीं होगी। सरकार आज किसानों को लिखित प्रस्ताव देगी। जिस पर किसान नेता सिंघु बॉर्डर पर बैठक करेंगे।

कृषि कानून पर आज शाम तक चीजें होंगी स्पष्टः राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम केंद्र द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर बैठक करेंगे। छठे दौर की वार्ता तो रद्द हो चुकी है। ड्राफ्ट पर चर्चा होगी उसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। हमें उम्मीद है कि आज शाम 4-5 बजे तक चीजें स्पष्ट हो जाएंगी।

अन्नदाता हमारे देश की रीढ़ हैं: सोनिया गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि अन्नदाता हमारे देश की रीढ़ हैं, अन्नदाता की रक्षा हर कीमत पर की जानी चाहिए। कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर हमारे अन्नदाता की रीढ़ तोड़ने वाले कानूनों का समर्थन नहीं करेगी। हम अन्नदाता के समर्थन में खड़े होकर उनकी लड़ाई लड़ेंगे।

टीकरी, झरोडा और धांसा बॉर्डर पूरी तरह से बंद
टीकरी, झरोडा, धांसा बॉर्डर आज पूरी तरह से बंद रहेगा। झटीकरा बॉर्डर सिर्फ दो पहिया वाहन और पैदल यात्रियों के लिए खुला है।

सिंघु समेत कई बॉर्डर आज भी रहेंगे बंद
किसानों के प्रदर्शन का आज 14वां दिन है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि सिंघु, औचंदी, पियाऊ मनियारी और मंगेश बॉर्डर आज भी बंद रहेंगे। एनएच-44 भी दोनों तरफ से बंद हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *