रायपुर: माना इलाके में एक प्राइवेट कंपनी के अकाउंटेंट के घर से चोरों ने लाखों के जेवरात और नकदी पार कर फरार हो गए हैं। मामला माना बस्ती इलाके का है. जहां भाटापारा निवासी मुकेश यादव परिवार सहित बीती शाम बेरला के खर्रा गांव गया था. वापस आकर देखा तो उसके घर का सामान बिखरा पड़ा था। प्रार्थी मुकेश यादव 29 सिंतबर से अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव बेरला के खर्रा गया हुआ था जब 30 सितंबर की रात जब घर वापस आया तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था. घर पर सामान बिखरा हुआ है. चोर मकान से 83 हजार नगद और 2 लाख रुपए की जेवर लेकर फरार हो गए हैं।


मिली जानकारी के मुताबिक चोर छत के सहारे कमरे में घुसकर रकम और जेवरों पर हाथ साफ किया है. पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुटी गई है।