। रायपुर / सारंगढ़। सारंगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक के टिटहीपाली प्राथमिक शाला में शिक्षक की कमी को लेकर छात्रों और उनके परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं स्कूल के छात्रों और परिजनों ने स्कूल में ताला लगा दिया और बाहर बैठकर शिक्षक की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध की जानकारी मिलने पर ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर ने तुरंत संज्ञान लिया और एक शिक्षक की व्यवस्था की गई, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।