रायपुर: रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में 5 तारीख से वर्ल्ड रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में देश विदेश के क्रिकेटर शामिल हो रहे हैं रायपुर पहुंचे इंडिया लिजैंड्स के सदस्य इरफान पठान के मुताबिक किसी भी खिलाड़ी को उस वक्त अच्छा लगता है। जब उनके फैन्स उनसे ऑटोग्राफ लेते हैं। उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं लेकिन इस बार कोरोना के चलते उन्हें किसी से मिलने की इजाजत नहीं है। इससे उन्हें बहुत खराब लग रहा है।
इरफान पठान ने छत्तीसगढ़ के क्रिकेट खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा– कि यहां के खिलाड़ियों में काफी टैलेंट है, लेकिन आवश्यक्ता उन्हे सिर्फ तराशने की है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ बहुत अच्छा काम कर रहा है लेकिन कोचिंग को लेकर उन्हे प्रोफेशनल होना पड़ेगा।
बाहर से उन्हे लंबे समय के लिए कोच को बुलाना होगा। ये नहीं की एक या दो टूर्नामेंट तक रखा और फिर बाहर का रास्ता दिखा दिया। कोच को फ्री हेंड देना होगा। साथ ही उसे मौका भी देना होगा। जब तक आप मौका नहीं दोंगे। परफार्मेंस सामने नहीं आएगा।