रायपुर: सिविल लाइन पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो वर्दी पहनकर वसूली करने की कोशिश में लगा हुआ था लेकिन इससे पहले ही उसे दबोच लिया गया।
दरअसल,रायपुर की असल पुलिस ने नकली पुलिस को दुकानदार से वसूली करने के मामले में गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक कटोरातालाब स्थित रितेश पंजवानी के फास्ट फूड दुकान में घुसकर आरोपी ने वसूली करने की कोशिश की और दुकानदार को धमकी भी दी। सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रायपुर पुलिस ने बताया कि 4 मार्च को देर रात एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में रितेश की दुकान पहुँच पैसों की मांग करने लगा व उसकी वर्दी के नेम प्लेट में मोहन सोना लिखा हुआ था। इसके पहले भी 25 फरवरी को उसने दुकानदार से पैसे की मांग की थी। इस पर दुकानदार ने सिविल लाइन थाना पुलिस को मामले की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी मोहन सोना को गिरफ्तार कर लिया व उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 384, 419 और 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है।