जमाना कर न सका उसके कद का अंदाजा…. वो आसमान था मगर सर झुका के चलता था….

शंकर पांडे ( वरिष्ठ पत्रकार )       

इस एक दशक ने सिखाया है उनको…जिनको बुद्धि दी है इस दुनिया को बनाने वाले और चलाने वाले ने… मनमोहन का वो मौन…भले ही मनमोहक नहीं था मगर…इस देश की तरक्की के लिए सिद्ध हुआ…एक मील का पत्थर l ज़ब हम बात करते थे कि अमेरिका और चीन के बाद अब हम ही होने जा रहे हैं एक महा शक्ति…बस यही खटक गया दुनिया को… कि कैसे बनने दें हिंदुस्तान को एक महा शक्ति…उस हिंदुस्तान को…जिसे सदियों तक दबा के रखा गया…वही हिंदु स्तान अब नेहरू की डाली बुनियाद पर,इंदिरा के जज्बे से खडे किये गये मजबूत भवन की…डॉ मनमोहन द्वारा की गई बेहतरीन फिनिशिंग के दम पर..अब बनने जा रहा महाशक्ति.. चले गये डॉ मनमोहन सिंह, उनका जन्म 26 सितंबर 1932 को हुआ था और मृत्यु 26 दिसम्बर 2024 हुई।भारत गणराज्य के 13 वें पीएम थे। साथ ही साथ वे एक अर्थशास्त्री भी थे। लोकसभा चुनाव 2009 में मिली जीत के बाद वे नेहरू के बाद भारत के कांग्रेस पार्टी के पहले ऐसे पीएम बने, जिनको पाँच वर्षों का कार्यकाल सफलता से पूरा करने के बाद लगातारदूसरी बार पीएम बनने का अव सर मिला था। इन्हें 21जून 1991 से 16 मई 1996 तक पी वी नरसिंह राव के पीएम काल में वित्त मन्त्री के रूप में किए गयेआर्थिक सुधारों के लिए भी श्रेय दिया जाता हैं।

छ्ग मंत्रिमंडल विस्तार की
कवायद और चर्चा….       

छ्ग के विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल में रिक्त 2/3 मंत्रियों के पद को लेकर चर्चा तेज है,कभी राज्य पाल का बस्तर दौरा टलता है या सीएम नये साल की बधाई देने राजभवन जाते हैं और उसे मंत्रिमंडल गठन से जोड़ा जाता है….!खैर गठन कब होगा, कौन से मंत्री हटाये जाएंगे और कौन शामिल होगा यह तो सीएम ही को तय करना है, पुराने कुछ मंत्रियों को शामिल किया जाएगा या नये लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी यह दोनों को स्थान दिया जाएगा यह चर्चा का केंद्र बना हुआ है…?वैसे गजेंद्र यादव, किरण देव और अमर अग्रवाल का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है!

2आईजी,5डीआईजी
और 8 को सलेक्शन ग्रेड मिला….. 

छत्तीसगढ़ में 02 आई जी,05 डीआईजी और 8 को सलेक्शन ग्रेड (फील्ड में पोस्टिंग पर एसएसपी) मिलना तय हो गया है, डीपीसी तो हो गई है बस आदेश निकलने की औप चारिकता ही बची है।नई पदस्थापना भी हो सकती है। दुर्ग और राजनांदगांव में प्रभारी आईजी पद पर कार्यरत रामगोपाल गर्ग, दीपक झा की आईजी पदोन्नति हो गई है,2011 बैच के 07आईपीएस को डीआईजी बनाया गया है जिसमें संतोष सिंह, इंदिरा कल्याण एलेसेला,गोवर्धन ठाकुर, तिलकराम कोशिमा प्रशांत ठाकुर,अजातशत्रु बहादुर, लाल उम्मेद सिंह शामिल हैं,2012 बैच के 8 आईपी एस को सलेक्शन ग्रेड मिल गया है,जोएसपी हैं,एसएस पी कहलाएंगे। इन अफसरों में आशुतोष सिंह,विवेक शुक्ला, शशि मोहन सिंह, राजेश कुकरेजा,सुश्री श्वेता राज मणि, राजेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, रामकृष्ण साहू शामिल हैं।

पूर्व मंत्री लखमा, बेटे से 8
घंटे ईडी द्वारा पूछताछ ..! 

छत्तीसगढ़ के पूर्व आब कारी मंत्री, कांग्रेसी नेता कवासी लखमा के घर पर ईडी को छापेमारी में कुछ सबूत मिले हैं,ईडी नेसोशल मीडिया में पोस्ट कर इसका बड़ा खुलासा किया है।लख़मा, उनके बेटे हरीश और ओएसडी जयंत देवांगन को पूछताछ के लिये भी ईडी ने रायपुर ऑफिस में बुलाया था , करीब 8 घंटे की प्रारम्भिक पूछताछ के बाद उन्हें घर जाने दिया गया है।ऐसा लग रहा है कि जल्दी उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है..!सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए ईडी ने बताया,लखमा के ठिकानों में तलाशी के दौरान उन्हें नगद लेन-देन के सबूत के साथ आपत्ति जनक रिकॉर्ड मिले हैं।दरअसल ईडी ने शराब घोटाले में पूर्व मंत्री विधा यक लखमा के सुकमा स्थित ठिकानों पर तलाशी ली गई थी।28 दिसंबर को हुई इस कार्रवाई के बाद ईडी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, ईडी ने एक्स पर किए अपने पोस्ट में बताया कि लखमा के ठिकानों पर की गई तलाशी अभियान में पीओसी (प्रूफ ऑफ़ कैश) के उपयोग से संबंधित सबूत जुटाने के साथ कई डिजिटल डिवा इस बरामद,जब्त की गई है,जिनके आपत्तिजनक रिकॉर्ड हैं।ईडी का ये पोस्ट सामने आने के बाद छत्ती सगढ़ की राजनीति में एक बार फिर से हड़कंप मच गया है।

और अब बस……

0छग में फार्मास्युटिकल पार्क बनेगा। इसके लिए नवा रायपुर एनआरडीए ने सेक्टर 22 ग्राम तूता में 141.84 एकड़ भूमि दी है।
0बाबा साहेब अंबेडकर की छग में सबसे बड़ी 15 फिट ऊँची प्रतिमा का निर्माण भिलाई में मूर्तिकार अंकुश देवांगन कर रहे हैं।
0दुर्ग-विशाखापट्टनम,और बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में कम होंगे कोच,अधिक किराये से यात्रियों की उदासीनता है कारण…!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *