यशवंत गिरी गोस्वामी, धमतरी : पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा सभी थाना व चौकी प्रभारियों को लूट, चोरी, नकबजनी जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों में प्रभावी अंकुश लगाने एवं सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में आसूचना तंत्र मजबूत करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं निगरानी बदमाशों की जांच, सतत पेट्रोलिंग व रात्रि गस्त सुदृढ़ किये जाने से बेहतर परिणाम भी नजर आ रहा है। धमतरी पुलिस चुस्ती-फुर्ती से रात्रि गश्त के दौरान लगातार पेट्रोलिंग कर निगाह रख रही है।
ऐसी परिस्थितियां बहुत ही कम परिलक्षित हुई है, जब कोई चोर चोरी करने की नीयत से किसी दुकान या मकान के अंदर घुसा हो और रंगे हाथ पकड़ा जाए। ऐसी ही स्थिति बीती रात्रि पोस्ट ऑफिस वार्ड धमतरी में सामने आई, जब एक आदतन चोर पोस्ट ऑफिस वार्ड निवासी प्रार्थीया श्रीमती गौरी यादव के घर के कमरा की खिड़की में लगे कांच को तोड़कर चोरी करने की इरादे से घुस गया। उसी समय आवाज सुनकर प्रार्थीया एवं उसके बच्चे जाग गए। घर में चोर घुसने का संदेह और सुरक्षा के मद्देनजर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना थाना कोतवाली को दी। सूचना पाकर पेट्रोलिंग स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंची और पड़ोसियों के सहयोग से घेराबंदी कर चोर को पकड़कर पूछताछ किया। उसने चोरी करने की नीयत से खिड़की का कांच तोड़कर घर कमरे अंदर घुसना स्वीकार किया। ज्ञात हो कि रंगे हाथ पकड़ा गया उक्त चोर पूर्व में भी पोस्ट ऑफिस वार्ड स्थित घर अंदर घुसकर मोबाइल चोरी करने के मामले में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी अरुण साहू के विरुद्ध थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।