प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान की टीम ने धमतरी में मनाया होली मिलन…

रायपुर। प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के तहत धमतरी में ह़ोली मिलन समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम महिमा सागर वार्ड साहू समाज भवन मे मनाया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मां कर्मामाता का पूजा अर्चना किया गया । ततपश्चात सर्व प्रथम नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुनील निषाद को प्रमाण पत्र के साथ घोषणा कर प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। संभाग अध्यक्ष अदित्य झा ने प्रदेश उपाध्यक्ष , प्रदेश मिडिया प्रभारी व जिला संगठन के समक्ष घोषणा की गई। कार्यक्रम मे सभी अतिथियों को तिलक गुलाल हरवा माला , टोपी पहनाकर होली मिलन सामरोह मनाया गया। होली मिलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि – शीशीर शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा प्रधानमंत्री की योजना का लाभ धमतरी जिले के हर व्यक्ति को मिले कार्य कर्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे संभाग अध्यक्ष आदित्य झा ने कहा हम सभी को कठोर परीश्रम करना होगा और हमें मजबूती से काम करना है । ताकि प्रधानमंत्री की 113 योजना कि जानकारी देना है। केंद्र सरकारी कि योजना को छत्तीसगढ़ राज्य सरकार आज कापी पेस्ट कर जनता के साथ वाहवाही बटोर रही है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि – श्रवण यदु प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी ने उद्बोधन में सारगर्भित बात कही उन्होंने ने कहा होली त्योहार आज मना रहे हैं आज मोदी जी का देन है । पूरे देश मे फ्री में कोरोना वेक्सीन दिया । आज हम सभी एक साथ होली त्योहार मना रहे है । विदेशों मे भी वेक्सीन का पूरा सहयोग रहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विदेश मे कोरोना वेक्सीन सहयोग के कारण आज पूरी दुनिया में क़ोऱोना महामारी पर नियंत्रण हैं। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में शिव दत्ता प्रदेश मिडिया प्रभारी , रायपुर जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मण लेखवानी रायपुर , विवेक श्रीवास्तव रायपुर जिला महामंत्री और इसी तरह जिला संगठन के संरक्षक रामनिहोरा , सलहकार – सत्रुघन साहू , हेमु , मंत्री रामु नाग , कोषाध्यक्ष केशव निषाद जी , उपाध्यक्ष – रोहित ध्रुव उद्बोधन में अपने विचार रखे संगठन को मजबूती पर विशेष जोर दिया । मंच संचालन सुनील निषाद ने किया । कार्यक्रम में उपस्थित जिला संगठन के सदस्य शंकर नायक , टिकम नायक , जीवराख ध्रुव ,संतोष सिन्हा , राम निषाद , विनोद निषाद ,सुदेश निषाद , लेखन पदमवार , अनील ध्रुव , शुशील तीवारी , पूर्णीमा ओझा , नीरा निषाद , लीला निषाद ,मीना साहू , दुलारी बाई साहू , सकुन बाई , मिना साहू , उषा बाई , केदकी बाई , सुलोचना बाई , सीता बाई , संतोषी बाई आदि कार्यकर्ता उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *