तेज आंधी ने जमकर उत्पात मचाया, सैकड़ो पेड़ धराशायी,बिजली, पानी, मोबाइल नेटवर्क के लिए लोगो को रुलाया, 

बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : लोगो ने खुशमिजाजी मौसम का लुफ्त तो उठाया वही तेज अंधड़ ने 3 दिनों तक बिजली पानी, मोबाइल नेटवर्क के लिए लोगो को रुलाया । इन सुविधाओ के अभाव में लोगो का बुरा हाल होते देखा गया , परेशानी से जूझते लोगो को पानी की तलाश मे इधर उधर भटकते देखा  गया। विदित हो कि कुछ दिनों से मौसम की खुशमिजाजी ने लोगों को गर्मी से राहत का तोहफा तो जरूर दिया पर यह राहत आफत बनकर लोगो की परेशानी का कारण बनी।

गुरुवार से लगातार अंचल में बेमौसमी बारिश का कहर जारी है । गुरुवार को सुहावने हुये मौसम के बाद शाम करीब 5:30 बजे आसमान पर छाई काली घटाओं ने  गर्जना शुरू कर दिया । कुछ पलों के लिए आसमान से  छिटाकशी बूंदे बरसे जिससे उमस औऱ तपिश भरी गर्मी से लोगो को थोड़ी बहुत राहत मिली । वही सुहावने मौसम को देखकर लोगो के चेहरे खिल तो उठे पर तेज आंधी ने अंचल में जमकर उत्पात मचाया, सैकड़ो पेड़ धराशायी होकर बिजली के खम्बो में जा गिरी जिससे विधुत सेवा के अतिरिक्त मोबाइल नेटवर्किंग सेवा बाधित रही , लोगो को पिछले 3 दिनों से भारी तकलीफों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को शाम 7 बजे पुनः सुर्यास्त के बाद मौसम ने मानो अंगड़ाई ली बादलों के तेज गर्जना सुनकर लोग घरों में दुबक गए देखते ही देखते आसमान से बारिश की फूहड़ बरसने लगी ।

अचानक बरसात से किसानों को…

जिन किसानों ने मक्का फसल का विक्रय नही किया है उनके  घरो के आंगन में फसल रखा हुआ है।  पानी से फसल को बचाने के लिए किसानों को भारी तकलीफ उठानी पड़ रही है। किसान अंकालू राम कड़ियाम, बिधेसिंह आँचला, फगनू राम कोठारी ने बतलाया की हमने देरी से फसल को बोया था , फसल पक चुकी है उसे घर के आंगन में थ्रेसर मशीन से तोड़ाई करने के लिए रखा था। मंगलवार को हुए बारिश के वजह से फसल भीग चुकी थी आज उसे धूप में सुखाकर रात को मशीन से तोड़ाई की जानी थी लेकिन अचानक हुए बारिश ने एक बार फिर  फसल को भिगो दिया ।

लॉक डाउन में सुस्त पड़े बाजारों में एक बार पुनः दिखने लगी रौनक…

आसमान में छायी बदली ने लोगो को तेज धूप से थोड़ी निजात दिलाई । निजी स्कूलों के छुट्टियां चल रही है। सुहावने मौसम का लुफ्त उठाने बच्चे खेल मैदान पहुचते दिखे । लॉक डाउन के कारण बाजार में ग्राहको की कमी देखी जा रही थी लेकिन मानसून की दस्तक (आगमन) परलकोट में होने से बाजारो में ग्राहको की रौनक लौटते नजर आयी । मंदी की मार झेल रहे बाजार में भीड़भाड़ देखी जा रही ।

पानी की किल्लत ने लोगो को रुलाया…

बिजली गुल होने से ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बता दे कि अंचल के प्रायः सभी हैंडपंपो में सहुलियत के लिए हैंडल हटवाकर मोटर कनेक्शन जोड़ दिया गया है , बिजली गुल हो जाने पर सभी लोगो को पेयजल के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कापसी की नल जल योजना के तहत बनी टंकी भी बिजली गुल हो जाने से सप्लाई फेल हो जाती है।

निःशुल्क पानी सोलर टंकी में लंबी लाइन , टंकी भी खाली…

दुर्गा मंदिर कापसी के सामने सार्वजनिक वितरण के तहत निःशुल्क फिल्टर पानी टंकी भी लोगो को पानी उपलब्ध कराने में विफल  साबित हो गयी । ग्रामीण कतारबद्ध सोलर टंकी से पानी लेते रहे लेकिन ज्यादा देर तक उन्हें पानी नसीब नही हों सकी क्यों कि आसमान में बदली छाई हुई थी जिसके चकते सौर चलित बोर भी फेल नजर आया। वही लोगो ने जनरेटर किराए में लेकर  बोर में कनेक्शन जोड़कर पेयजल व निस्तारी के लिए जल जमाव कर राहत की सास ली ।

बिजली विभाग की जी तोड़ मेहनत रंग लाई…

बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मोर्चा संभालते हुए अंधड़ से हुए क्षति -बिजली खम्बो को बदलकर , लाइन को सुधारा ,कापसी सोलर चौक के पास ट्रांसफार्मर जलने के वजह से कापसी की लाइन सप्लाई 2 दिनों तक बंद रही । वही शुक्रवार रात को कापसी टाउन लाइन सुधारी जा चुकी थी शनिवार को कापसी ग्रामीण लाइन की सप्लाई सुधारी गयी।

बीएसएनएल नेटवर्क सर्विस ठप्प रही…

नेटवर्क फेल होने से शनिवार और रविवार के दिन लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा वही रविवार दोपहर 3:30बजे के बाद नेटवर्क सुचारू हो सकी।

इनका क्या कहना है…
स्वतंत्र नामदेव, राजेश साहा ,सोनु साहा, मोनू शर्मा, मनोरंजन चक्रवर्ती , बाबू मंडल, स्वरूप विश्वास, दीपक गायन, मनमथ मंडल, मनमथ दत्ता ने कहा कि बिजली गुल होने से थोड़ी तकलीफ  का सामना तो करना पड़ा लेकिन बिजली विभाग कापसी सबस्टेशन के कर्मचारियो के अथक परिश्रम के बदौलत लाइन सप्लाई चालू हो सकी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *