रायपुर। करोना की पहली और दूसरी लहर झेल चुका पॉम रेसीडेंसी के सभी निवासी 29 अगस्त को माथा टेकने बमलेश्वरी मैया के दरबार में जाएंगे! पॉम रेसीडेंसी के अध्यक्ष एच.एस.अरोरा ने बताया कि करोना की दूसरी लहर मे पूरे प्रदेश के साथ-साथ पॉम मे भी भय और डर का वातावरण था! छोटे-छोटे बच्चों से जो पॉम गुलजार होता था दूसरी लहर ने उन पर अंकुश लगा दिया था! हम सभी सदस्य बहुत सी बंदिशों के बीच 2 महीने कैसे काटे हैं कैसे रहे हैं हम आज भी नहीं भूल सके है! हम सभी सदस्यों ने उसी समय निर्णय लिया था कि जब दूसरी लहर का कहर कम हो जाएगा और स्थिति नियंत्रण में हो जाएगी तो हम सब ने मिलकर हम माता के दर्शन के लिए जाएंगे और तीसरी लहर से हम किसी को नुकसान ना हो ये माता का आशीर्वाद लेकर आएंगे!।