विपुल कनैया, राजनांदगांव: राजनांदगांव के सोमनी थाना क्षेत्र के सांकरा में स्थित रबर फैक्ट्री में हुए मजदूर की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है।16 अक्टूबर को फैक्ट्री के बायलर में गिर जाने से एक मजदूर की झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई थी।इस दौरान फैक्ट्री प्रबन्धन की गंभीर लापरवाही देखने को मिली।फैक्ट्री प्रबंधन ने घटना की प्राथमिकी भी पुलिस थाने में दर्ज नहीं करवाई।इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मामले की जांच के लिए जांच दल का गठन किया है।वहीं पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन को नोटिस जारी करने की बात कही है।
13 अक्टूबर को एमजीआर रबर फैक्ट्री में हुए दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की झुलसने से मौत हो गई।मजदूर को आनन-फानन में पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।हालत बिगड़ने पर उसे रायपुर रिफर कर दिया गया,जहां रायपुर में इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई।इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली।फैक्ट्री में इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा घटना की प्राथमिक सूचना तक पुलिस थाने में दर्ज कराई गई।इस सम्बंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संज्ञान लेते हुए जांच दल का गठन किया औए मामले की जांच करने के निर्देश दिए।
असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष योगेंद्र दास वैष्णव समेत सदस्य मामले की जांच करने पहुंचे लेकिन फैक्ट्री के मालिक फोन पर गोलमोल जवाब देकर पल्ला झाड़ते हुए नजर आए। इस संबंध में सोमनी थाना प्रभारी लोमेश सोनवानी ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर बॉयलर में झुलसने से मजदूर की मौत हो गई थी।इस मामले में केश की डायरी आते ही वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।फैक्ट्री प्रबंधन की तरफ से पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी।फैक्ट्री प्रबन्धन को पत्र जारी किया गया है।