यशंवत गिरी गोस्वामी ,धमतरी । जन कल्याण सेवा समिति ने छटवें शिविर मे डाकबंगला वार्ड के आसपास पंक्षियों के लिए दाना पानी रखे पंक्षियों के लिए घरों घर पानी की व्यवस्था करने के उद्देश्य से हर तीन दिन मे पंक्षी बचाओ अभियान चलाया जाता है इस वर्ष भी यह अभियान चलाया जा रहा है जिसमें डाकबंगला वार्ड के आसपास पानी का सकोरा रखा गया है जिसमें पानी डालने की जिमेदारी खुद वहां के पंक्षी प्रेमी आशिष रात्रे ने ली और कहा यहां बहुत ही नेक कार्य है और ऐसे कार्य पूरे प्रदेश मे नहीं होता केवल हमारे धमतरी मे करते है ऐसे युवा बधाई के पात्र है जो अपने कीमती समय निकाल कर भरें गर्मी मे ऐसे नेक कार्य कर रहें और ये पुण्य कार्य मे हम सबको आगे आना चाहिए और हम सभी को अपने घरों के आसपास पशु पंक्षियों के लिए दाना पानी रखना चाहिए समिति के अध्यक्ष गुड्डा रजक खुद इस वर्ष पंक्षियों के लिए दाना घर पर ही तैयार कर रहे है और अपने मित्र राजीव रजक , विजय बाधें , सक्षम रजक के साथ ही आसपास मिट्टी के सकोरा रखा गुड्डा रजक ने कहा हर वर्ष यहां अच्छे कार्य हमारे समिति द्वारा किया जाता है और बहुत दिल से खुशी होती है की हम ऐसे कार्य कर रहे आगे भी यहां कार्य चलता रहेगा सभी नगर वासियों से एक अपील भी कि है आप भी अपने घरों के आसपास पशु पंक्षियों के लिए दाना पानी जरूर रखें