आपदा में अवसर निजी अस्पतालों में लगने वाली वेक्सीन का रेट मनमाना इंदौर में वेक्सीन का रेट 850रुपये तय दरों से ज्यादा,तत्काल जिला प्रशासन मनमानी व्रद्धि पर रोक लगाए।
इंदौर। प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक खण्डेलवाल ने बताया कि सरकार द्वारा वेक्सीन की दर तय कर दी गई है,राज्य सरकार को 400 ओर निजी को 600 रुपये मगर इंदौर में निःशुल्क लगने वाली वेक्सीन के स्लॉट ही बुक नही हो पा रहे है,ऐसे मे निजी अस्पतालों द्वारा आपदा में अवसर ढूंढा जा रहा है,कोवद्शील्ड के तय दर 600 रुपये की अपेक्षा 850/ 18+ वालो से लिये जा रहे है,जो कि अनुचित है,ऐसे समय जब हर व्यक्ति को वेक्सीन की आवश्यकता है,तब निजी अस्पतालों द्वारा कमाई के रास्ते ढूंढे जा रहे है,इंदौर में राजश्री अपोलो अस्पताल मे 850 रुपये वेक्सीन के लिए जा रहे है,सरकार और जिला प्रशासन इस पर ततकाल संज्ञान ले और सख्ती से तय दर लेने के निर्देश दे।