बाल किशन यादव, खंडवा : स्व. किशोर कुमार के जन्मदिवस पर उनकी समाधि पर साफ सफाई एवं साज सज्जा की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जायेगी। समाधि परिसर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष 4 अगस्त को संगीतमय श्रद्धांजलि का कोई कार्यक्रम आयोजित नही होगा।
साथ ही शहर के विभिन्न चौराहों पर भी किसी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नही दी जायेगी। यह निर्णय कलेक्ट्रेट में किशोर कुमार सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया है। बैठक में कहा कि स्व. किशोर कुमार के जन्मदिवस पर ऐसा कोई कार्यक्रम आयोजित न किया जाये,
जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का उल्लंघन होता हो , क्योंकि इस समय कोरोना संक्रमण का खतरा बहुत अधिक है। बैठक में निर्देश दिए कि स्व. किशोर कुमार के जन्मदिवस के अवसर पर 4 अगस्त को उनकी समाधि पर किशोर कुमार द्वारा गाये रिकार्डेड फिल्मी गानें ही बजाये जायें। समाधि परिसर एवं शहर के अन्य प्रमुख चौराहो पर गायन का कोई सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित न किया जाये। बैठक में कहा कि 4 अगस्त को स्व. किशोर कुमार की समाधि पर तीन शिफ्टों में पुलिस व अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जायें, ताकि वहां व्यवस्था बनी रहे।