यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : वर्तमान समय में वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस (Covid-19) का संक्रमण तीव्रता से फैल रहा है, जिसके परिणामस्वरूप धमतरी शहर में भी कोरोना वायरस का प्रभाव होने से प्रशासन द्वारा कुछ क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक धमतरी बी. पी. राजभानु के निर्देश पर उक्त कंटेनमेंट जोन में आम नागरिकों की सुरक्षा हेतु धमतरी पुलिस द्वारा फिक्स्ड प्वाइंट बनाकर बल तैनात किया गया है तथा लगातार पेट्रोलिंग करते हुए सतत् निगरानी रखी जा रही है। साथ ही शासन द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करने आम नागरिकों को समझाइश देते हुए उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही भी कर रही है।t



इसी दरम्यान अपरान्ह पुलिस नियंत्रण कक्ष को काफी वृद्ध महिला लिमतरा मोड़ के पास अकेली बैठी होने की सूचना मिलने पर तत्काल इसकी जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी मनीषा ठाकुर रावटे को दी गई, जिनके निर्देशानुसार शक्ति टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर वृद्ध एवं शारीरिक रूप से कमजोर महिला को फल खिलाकर उसका नाम पता पूछा गया। वृद्ध महिला ने अपना नाम फिरन बाई चेलक उम्र करीबन 80 वर्ष ग्राम लोहारपथरा (भखारा) की रहने वाली बताई।
तत्पश्चात शक्ति टीम के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में ग्राम लोहारपथरा पहुंचकर उसके पुत्र द्वारिका प्रसाद चेलक को सुपुर्द करते हुए उनकी देखभाल करने की हिदायत दिया गया। साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण व दुष्प्रभाव के बारे में बताकर सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई। वृद्ध महिला के पुत्र द्वारिका प्रसाद चेलक ने बताया कि वह काफी देर से अपनी वृद्ध मां की खोजबीन कर रहा था, नहीं मिलने पर बहुत परेशान था कि धमतरी पुलिस द्वारा उन्हें सुरक्षित घर लाने पर बहुत-बहुत धन्यवाद दिये।
इस प्रकार धमतरी पुलिस की शक्ति टीम में पदस्थ महिला आरक्षक जागृति शर्मा, हेमलता मरकाम एवं आरक्षक राकेश साहू के द्वारा मानवता का परिचय देते हुए काफी मशक्कत के बाद 80 वर्षीय वृद्ध महिला को उसके पुत्र व बहू को सुपुर्द करते हुए सराहनीय कार्य किया गया, जिसकी जनमानस में काफी प्रशंसा की जा रही है।