शंकर पांडे ( वरिष्ठ पत्रकार)



छ्ग की भाजपा सरकार को अपनी ही पार्टी के सांसदों से पता नहीं क्या परहेज है…..!पहले अयोध्या में रामलला दर्शन और अब महाकुम्भ में स्नान करने मंत्रिमंडल जा रहा है पर दोनों ही बार लोकसभा सदस्य 10 भाजपा और 1 ज्योत्सना महंत कॉंग्रेस को को सरकार की तरफ से आमंत्रित नहीं किया गया है क्यों….?छ्ग के विष्णु देव साय और सरकार के मंत्री 13 फर वरी को कुंभ स्नान हेतु प्रयागराज जा सकते हैं। सभी लोग विशेष विमान से कुंभ स्नान के लिए जाएंगे।डिप्टी सीएम विजय शर्मा के अनुसार सभी मंत्रियों ने सीएम से चर्चा के बाद कुंभ स्नान का कार्यक्रम तय किया है। इससे पहले सभी मंत्री अयोध्या रामलला के दर्शन किए थे।जान कारी के मुताबिक अब संगठन के कुछ लोग भी मंत्रिमंडल के साथ कुम्भ जा सकते हैं। नगरीय निकाय चुनाव में 11 फर वरी को मतदान होगा। इस की वजह से कुंभ स्नान के लिए 13 फर वरी को प्रस्तावित किया गया है।
छ्ग का फेफड़ा भी
अब असुरक्षित….?
छ्ग के हसदेव अरण्य को ‘मध्य भारत के फेफड़ा ’ के रूप में जाना जाता है। विशालकाय पेड़ों का ये जंगल 1लाख 70 हज़ार हेक्टेयर में फैला हुआ है।यहाँ 23 कोयले के ब्लाक हैं,जहां अनुमति दी गयी है वहाँ कोयले के खनन हेतु पेड़ काटने का सिलसिला जारी है।कोयले की ‘ओपन कास्ट’ या खुली खदानें,धीरे-धीरे इस जंगल को निगलती जा रहीं हैं।जंगलों के साथ साथ 54 गांवों पर भी ख़तरा मंडराता जा रहा है।सरगुजा स्थित हसदेव का जंगल मप्र,झारखण्ड़ छत्तीसगढ़ के केंद्र का सबसे बड़ा जंगल है वहीं छत्तीसगढ़ का फेफड़ा माना जाता है, इस जंगल के भूगर्भ में बड़ी मात्रा में कोयला पाया गया है।इस क्षेत्र में परसा,केते समेत कुछ इलाके कोयला कम्पनी को खनन के लिये दे दिया गया है।अभी तक हसदेव क्षेत्र से लाखों पेड़ काटे जा चुके हैं।आदिवासी लगातार विरोध कर रहे हैं।कोयला कम्पनी राजनीतिक तौर पर काफ़ी मजबूत है, इस लिए ही आदिवासियोंकी आवाज सख़्ती से दबाई जा रही है?वैसे पिछली बघेल सरकार से भी पेडोँ की कटाई का आदेश निकला था,तब के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के विरोध के चलते पेडों की कटाई रोक दी गई थी, लिखित में कोई आदेश सरकार की तरफ से नहीं दिया गया था। छ्ग में विष्णु देव सरकार बनने के बाद पेड़ों की कटाई में तेजी आई है। विष्णुदेव , आदिवासी मामलों के मंत्री राम विचार नेताम सरगुजा के ही निवासी हैं, साथ ही आदिवासी समाज से ही आते हैं। यहां यह भी बताना भी जरुरी है कि हसदेव अरण्य में ही रामगढ है,जहाँ रामगढ़ी की पहाड़ी भी है। मान्यता है कि अपने 14 साल के वनवास के दौरान राम लक्ष्मण और सीता ने इस इलाक़े में और ख़ास तौर पर रामगढ़ी की पहाड़ी पर पड़ाव डाला था।ये वो जगह भी है जहां महा कवि कालिदास नेमेघदूत की रचना की थी!
अरुणदेव बने छ्ग के पुलिस मुखिया….
छत्तीसगढ़ के 12वें पुलिस मुखिया(डीजीपी) अरुणदेव गौतम को बनाया गया है।उन्होंने अशोक जुनेजा का स्थान लिया है।1992 बैच के आईपीएस अरुण देव, रायगढ़, कोरिया, राजनां दगांव,बिलासपुर,सरगुजा,जशपुर समेत कई जिलों के एसपी रह चुके हैं।उनकी गिनती तेज तर्रार अधिकारी में होती है,उत्कृष्ट सेवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र पदक और राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है,उन्होंने बस्तर क्षेत्र के आईजी के रूप में भी कार्य किया है, वहां प्रशासनिक क्षमताओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया है,1992 में प्रशिक्षु आई पीएस के रूप में सीएस पी बिलासपुर में तैनाती हुई थी बाद में वे बिलास पुर के आईजी भी रहे, उन्होंने गृह सचिव का भी दायित्व सम्हाला है अभी वे डीजी होमगार्ड भी हैं।अरुणदेव गौतम जुलाई 27, पवनदेव जुलाई 28, हिमांशु गुप्ता जून 29,जी पी सिंह जून 29 (हाल ही में बहाल), एसआर पी कल्लूरी मई 31,प्रदीप गुप्ता जुलाई 31,विवेका नंद सिन्हा जनवरी 32, दीपांशु काबरा जुलाई 34 में रिटायर होंगे। एडी जी(गुप्तवार्ता)अमित कुमार दिसंबर 35 में सेवानिवृत होंगे।
और अब बस….
0 डीजी और एडीजी स्तर पर कार्य विभाजन जल्दी ही होगा?
0सीजीएमएससी घोटाले को लेकर अब एसीबी- ईओडब्ल्यू ने आईएएस भीमसिंह, चंद्रकांत वर्मा और सीजीएमएससी की एमडी पद्मिनी भोई को पूछताछ के लिए बुलाया है।
0छत्तीसगढ़ की जेलों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी पत्रिकाएं पांचजन्य, ऑर्गेनाइजर उपलब्ध कराने के फैसले के बाद राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। जेल डीजी हिमांशु गुप्ता ने छ्ग की सभी जेलों में पत्रिकाओं को लाइब्रेरी में रखने का आदेश जारी किया है।