परलकोट किसान संघ ने दिया पखांजुर तहसीलदार को पैसा कानून के संबंध में ज्ञापन

बिप्लब् कुण्डू, पंखाजुर। कोरोना लाकडाऊन के चलते अल्प संख्या लोगों के साथ परलकोट किसान संघ के सदस्यगण पहुचे ज्ञापन देने पखांजुर तहसील। सोशल डिस्टेंस के साथ किसान संघ के मुख्य संचालक पवित्र घोष ने पैसा कानून के समर्थन के साथ पेश कानून में कुछ नियमो मे बदलाव के साथ समर्थन की घोषणा किए।
जिसमे लगभग 55 पंचायतो के लोगों ने हस्ताक्षर कर 73 पृष्ट के साथ दिया ज्ञापन ! ज्ञापन को देते हुए किसान संघ के अध्यक्ष  पतीरम मण्डल ने सभी आदिवासियो एवं बंग भाषियों को एक जुटता की बात कहे ! परोलकोट क्षेत्र में लगभग 52 पंचायत में वनाधिकार समिति एवं आदिवासी भाइयो के द्वारा जो जी.पी.एस मशीन से सेरम चिन्हांकित किये जा रहा है,जिसके हम लोगो समर्थन करते है पर इस मे कुछ शर्तों के साथ।
परोलकोट के गैर आदिवासी सामान्य जाती के लोग के द्वारा 40 से 45 वर्षो से काबिज भूमि जिस पर आश्रित है,जो कि वनाधिकार अधिनियम 2006-2007 के नियमानुसार गैर आदिवासीयो को वन भूमि पट्टा से वंचित होना पड़ा,जिस कारण गैर आदिवासी वर्ग के लोगो का जमीन सुरक्षित नही हो पाया।गैर आदिवासी(सामान्य)वर्ग को कुछ बिंदु पर आपत्ति एवं सहमति है।परोलकोट के गैर आदिवासियों के द्वारा काबिज भूमि को आपने रुड़ी क्षेत्र से अलग कर जी.पी.एस मानचित्र तैयार किया जावे।
पंचायतों द्वारा निर्मित वनाधिकार समिति के गठन किया जाय जो कि गैर संबैधानिक रूप से गठित हुआ उसे तत्काल भंग किया जाय।
आदिवासी एवम गैर आदिवासी जाती का संयुक्त पंचायतों में समस्त वर्ग को वनाधिकार समिति का सदाशयता हेतु अधिकार दिया जाय,ताकि सामाजिक सौहार्द तथा सामंजस्यता बने रहे।
गैर आदिवासियों (सामान्य) जाती के लोगो की कब्जकृत भूमियों की सुरक्षा हेतु उचित व्यावस्तपन किया जाय।
उपरोक्त बिंदुओं का अवलोकन नही करने पर परोलकोट क्षेत्र में दोनों वर्गों (आदिवासी/गैर आदिवासी) के बीच असंजस्यता की स्थिति में सांप्रदायिकता संभावित है।इस से जल्द प्रकाश में लाने की उचित कार्यवाही किया जावे।
इस ज्ञापन को देते समय संघ के अध्यक्ष  पतीराम मण्डल ,
मुख्य संचालक  पवित्र घोष , सचिव  विश्वजीत देवनाथ , मीडिया प्रभारी  केनाराम मण्डल , वरिष्ट कर्ता  बुद्ददेव सरकार , रंजीत मण्डल ,  रधाकन्त , प्रशन्जित पीव्ही 75 , निरंजन व्यापारी , श्रीधाम मण्डल , मृदुल बढ़ाई , शुकदेव पीव्ही 85,श्री हर्षित दास पीव्ही 93,अषित पीव्ही 128 ,सुखरंजन पीव्ही 45 ,बाबूराम पीव्ही90 ,अनिल पीव्ही 94, रमेश बाला पीव्ही 73, धीरेन पीव्ही 87, अनुकूल पीव्ही 97 और सारे पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *