बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : कोयलीबेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत हरनगढ़ के मरकाम पारा में ग्रामीणों को पीने के पानी की परेशानी हो रही है। वहीं हैंडपंप साल भर से खराब होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव की महिलाओं ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते हुए पीने के पानी की परेशानी हो रही है। इस संबंध में ग्राम के सरपंच,सचिव को अवगत कराया गया, लेकिन किसी ने हैंपपंप सुधारने एवं नया हैंडपंप लगाने की ओर ध्यान नहीं दिया है। गर्मी के मौसम के साथ अभी तक घरेलू पानी की समस्या बनी हुई है।
ग्रामीणों ने सरपंच,सचिव को कराया अपनी समस्या से अवगत…
मरकाम पारा के ग्रामीणों ने सरपंच,सचिव को कई बार इस समस्या से अवगत कराया पर आज तक किसी भी पंचायत जनप्रतिनिधि ने सुध नहीं ली उनके द्वारा सिर्फ अस्वाशन ही दिया गया कि हो जाएगा पर अभी तक हमारी समस्या जस की तस बनी हुई है। देखने वाला कोई नही है। ग्रामीणों ने कहा सरपंच द्वारा हमारे ग्राम के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है हमे ऐसा प्रतीत होता है।
हरनगढ़ ग्राम पंचायत रुबर्न मिशन योजना में है शामिल…
ग्राम पंचायत हरनगढ़ को रुबर्न मिशन योजना में जोड़ कर लाखों करोड़ों काम विभिन्न विभाग के माध्यम से करवाया जा रहा पर हम ग्रामवासियों की समस्या सुनने वाला कोई नही है। सरपंच को बोलते बोलते हम थक गए है। और मोहदय के कान में जु तक नहीं रेंगती।
एक बाल्टी पानी भरने में चार से पाँच घण्टे लगते है…
मरकाम पारा के ग्रामीणों ने बतलाया कि नल में पाईप फूटने से पानी नही आता पर कभी कभी अचनाक पानी निकलता लेकिन एक बाल्टी को भरने के लिए चार से पांच घण्टे का समय लगता है। तब तक आदमी के पसीने से ही बाल्टी भर सकती है।
इस सम्बंध पर पी.एच.ई विभाग के सब इंजीनियर पखांजूर क्षेत्र कपिल नेताम ने बतलाया कि मैं स्वयं जा कर देखता हूँ फिर हैंडपंप की खराबी का पता लगा कर तत्काल हैंडपंप को सुधारने का काम किया जाएगा।