रायपुर। भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा प्रदेश में चुनाव संचालन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया है ,जिसमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण समिति चुनाव कंट्रोल रूम के प्रभारी की जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने को सौंपी गयी है,उपासने के सहयोगी के रूप में प्रदेश मंत्री रामु रोहरा व प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी अवधेश जैन होंगे।आपको बता दें कि कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी के लिए केंद्र से लेकर राज्य तक के बड़े नेता इस जिम्मेदारी के लिए एक दर्जन से ज्यादा नामों पर मंथन कर रहे थे। एक के बाद एक नाम पिछले चार दिन में आए और चले गए लेकिन सहमति नहीं बन पाई। बाद में केंद्रीय सहमति से सचिदानंद उपासने के नाम पर उनके अनुभव और पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए तय किया गया। इधर, श्री उपासने ने तत्काल प्रभाव से कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी प्रदेश कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम में अपनी टीम के साथ संभाल ली है।
लगातार केंद्रीय योजनाओं पर काम
पिछले कुछ सालों से सचिदानंद उपासने लगातार केंद्रीय योजनाओं के प्रचार प्रसार को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी टीम के साथ काम कर रहे हैं। एक कारण ये भी है कि उन पर केंद्र के नेताओं की नजर है। कंट्रोल रूम जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी संभव है उन्हें इसलिए ही दी गई हो। पाटन विधानसभा जैसे क्षेत्र के उपासने प्रभारी रहे जहां किसी भी बीजेपी नेता के लिए काम करना आसान नहीं था। लेकिन उपासने ने समन्वय स्थापित कर यहां अपना काम करके दिखाया।