बिप्लब् कुण्डू,पाखंजुर: कांकेर।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने शुक्रवार को लोकसभा सांसद मोहन मण्डावी व जिले के भाजपा प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रदेश की राज्यपाल अनुसूइया उईके से राजभवन में मुलाक़ात की और उन्हें प्रदेश भर में भाजपा कार्यकर्ताओं को राजनीतिक प्रतिशोधवश दी जा रही प्रताड़ना से अवगत कराया।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने मुलाक़ात के दौरान राज्यपाल श्रीमती उईके के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की जा रही दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई के संबध में चर्चा की और पूरे मामले की उचित जांच की मांग की है। श्री कौशिक ने पखांजूर में भाजपा कार्यकर्ता के घर में हुई तोड़फोड़ के साथ ही प्रदेश में कार्यकर्ताओं पर हो रही एकतरफा प्रशासनिक कार्रवाइयों को लेकर भी चर्चा की तथा इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की अपील की है।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दुर्भावनापूर्ण व बदले की कार्रवाई की जा रही है। भाजपा इस तरह की कार्रवाइयों का विरोध करती है। कौशिक ने कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के साथ पार्टी संगठन और हम सब खड़े हैं। हर परिस्थितियों में हमें जनहित में सक्रिय रहना होगा। निश्चित ही हमारी जीत होगी। प्रशासन किसी भी तरह से गलत कार्रवाई में सहभागी न बने।
राज्यपाल अनुसुईया उइके को सौंपे ज्ञापन में बताया गया छग मे कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कांग्रेस द्वारा विगत 18 माह से पूरे प्रदेश सहित कांकेर जिले में असंवैधानिक कृत्य किया जा रहा है । पूरे प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार से त्रस्त हो चुकी है । कांग्रेस नेताओं द्वारा सत्ता का दुरूपयोग करते हुए शासन प्रशासन के माध्यम से अनुचित तौर तरीके अपनाते हुए भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है ।
ज्ञापन में कुछ उदाहरण देते हुए बताया गया कि चारामा मण्डल अध्यक्ष प्रकाश जोतवानी पर झुठा मुकदमा दर्ज कर जिला बदर की कार्यवाही करने की कोशिश की गई । भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री अशोक वलेचा पर शासकीय कार्य में बाधा पहूंचाने का झुठा मुकदमा दर्ज किया गया । पखांजूर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय के पक्के मकान को भरे बारीश के मौसम में मात्र 24 घंटे के नोटिस पर कांग्रेस नेताओं के दबाव में पखांजूर तहसीलदार द्वारा बुलडोजर से तोड़ दिया गया जबकि असीम राय द्वारा प्रशासन को मकान के पटटा बनाने हेतु आवेदन दिया गया है । इस प्रकार से भाजपा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रशासन के माध्यम से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है ।
नदी व तालाब किनारे किसी भी प्रकार के काम्पलेक्स या स्थायी निर्माण न करने संबंधी उच्च न्यायालय के आदेश को धता बताते हुए जिला व नगर पालिका प्रशासन द्वारा छोटे-मोटे दुकानों के माध्यम से वर्षो से अपनी आजाीविका चला रहे शहर के पुराने बस स्टेण्ड के व्यवसाईयों के दुकानों को तोड़ कर काम्पलेक्स बनाने की तैयारी की जा चुकी है ।
अंतागढ़ में चंदाबाई दर्जी के द्वारा 7 एकड़ वनभूमि पर कब्जा कर फर्जी तरीके से पटटा बनवा लिया गया था जिसे शिकायत पश्चात प्रशासन ने पटटा तो निरस्त कर दिया परंतु कब्जा हटाने हेतु कोई कार्यवाही प्रशासन द्वारा नही की जा रही है वही भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रशासन द्वारा कांग्रेस नेताओं के दबाव में दुर्भावनापूर्वक प्रताड़ित किया जा रहा है ।
ज्ञापन में आगे शिकायत किया गया है कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के दबाव के आगे प्रशासन आत्मसमर्पण कर चुका है व उनके दिशा निर्देशों पर शासकीय भवनों को भी मनमर्जी से बिना किसी शासकीय प्रक्रिया या बिना किसी समिति के अनुमोदन के तोड़ दिया जा रहा है । पूरे प्रदेश में तानाशाही की सरकार चल रही है जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों में भय व्याप्त हो गया है।
ज्ञापन के अंत में राज्यपाल अनुसुईया उइके से प्रार्थना करते हुए कांकेर जिले के अवैध रेत खनन बंद करने, भूमाफिओं पर लगाम लगाने व प्रशासनिक आतंकवाद के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने व उनके मकान तथा दुकानों को बारिश के समय तोड़ने की कार्यवाही को बंद करने, झुठे मुकदमें दर्ज कर कार्यवाही को बंद करने व बिना शासकीय प्रक्रिया के सरकारी भवनों के तोड़ फोड पर लगाम लगाने की मांग की गई है ताकि प्रदेश व जिले में अमन चैन व शांति बनी रहे ।
राज्यपाल से मिलने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, रवि तिवारी, सालिक राम साहू, राजकुमार फब्यानी, अशोक वलेचा, असीम राय, प्रीतपाल सिंह, मोनिका साहा, राजा देवनानी , दीपांकर राय सहित पार्टी के कांकेर जिला से आये कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।