बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : पखांजुर पश्चिम वन मंडलाधिकारी आर.सी मेश्राम ने अपने दौरे में छत्तीसगढ और महाराष्ट्र सीमा को जोड़ने वाली बॉर्डर सील एरिया का निरीक्षण किया ।
बॉर्डर सील एरिया के मुख्य सड़क मार्ग को कोरोना आपदा के मद्देनजर सुरक्षा की दॄष्टि से पूरी तरह से अवरुद्ध करने को कहा। तेंदूपत्ता संग्रहनकर्ताओ को दी नसीहत: वन मण्डलाधिकारी आर सी मेश्राम ने तेदूपत्ता संग्रहण के लिए जंगलों में जाने के पूर्व लोगो को अच्छी तरह से पूरी तैयारी करने को कहा । तेंदूपत्ता संग्रहको को भीषण गर्मी में सावधानी बरतने, तेज धूप से बचने के लिए गमछा, टोपी चश्मा ,शीतल पेय , नंगे पैर जंगल मे जाने की मनाही के साथ जहरीले जीवो सर्प, बिच्छु देखने पर उनसे दूरी बनाकर सावधानी बरतने को कहा ।
छत्तीसगढ़ सीमा अंचल से ही तेंदूपत्ता की तोड़ाई करने के निर्देश महाराष्ट्र सीमावर्ती जंगलों में प्रवेश कर तेंदूपत्ता संग्रहण नही करने की ग्रामीणों को समझाईश दी कि फड़ो में केवल छत्तीसगढ़ सीमा के वनों से ही तेंदूपत्ता का संग्रहण कार्य करवाया जाए। दौरे में सोसल डिस्टेंस का ख्याल रखा गया मेश्राम ने लोगो को कोरोना बीमारी की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि देश मे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। कांकेर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने पर प्रशासन ने पूरी तरह से चौकन्ना है। मेश्राम ने सभी को सतर्कता बरतने को कहा साथ ही ग्रामीणो से परिचर्चा में बतलाया कि कोरोना बीमारी वैश्विक महामारी के रूप में उभर सामने आई है जो समूचे विश्व के लिए, मानव जाति के लिए खतरा साबित हो रहा हैं ।
इससे बचने के लिए सरकारी गाइड लाइन (दिशा निर्देशों ) का पालन करे । वन अपराध पर नकेल कसने वाले परिक्षेत्र अधिकारी की सराहना की वन परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश तिवारी द्वारा लगातार क्षेत्र में गश्ती करने से वन अपराधियो के हौसले पस्त हैं। वही वन अपराध के मामले में भारी गिरावट आई है। परिक्षेत्र अधिकारी के जस्बे को देखकर उनकी काफी सराहना की गई। वन मण्डलाधिकारी आर सी मेश्राम ने सभी वन कर्मियों का हौसला अफजाई किया। इस दौरान कुंजबिहारी पोया ,डीडी ताराम भरत सलाम, जेआर जुर्री , अरविंद वाल्डे ,यमुना सार्वा समेत अन्य उपस्थित रहे।