कोपरा सरपंच ने मनरेगा कार्य मे लगे फर्जीवाड़े के आरोप को बताया बेबुनियाद !

शेख इमरान,गरियाबंद : जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोपरा सरपंच पर कुछ पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण सहित उपसरपंच ने यह आरोप लगया है कि गांव के कांटा नाली में बिना कार्य काराये मनरेगा खाते से पैसा आहरण किया है। जबकि इस जगह किसी तरह का काम नहीं हुआ है, और साथ ही रोजगार गारंटी में करवाए गए कार्य की जानकारी न तो किसी पंच को है और न ही ग्रामीणों को है। आरोप लगाते हुए शिकायतकर्ताओं ने इसकी शिकायत कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ से कर जांच की मांग की है।

आरोप को सरपंच ने बताया बेबुनियाद !

मामले में कोपरा की सरपंच डॉली साहू का कहना है कि सभी आरोप बेबुनियाद है। सरपंच डॉली साहू ने बताया कि गांव में चबूतरा निर्माण का काम आया था उस काम को एक सप्ताह में पूरा करने जनपद से अधिकारियों का लगातार दबाव आ रहा था। और जो राशि मजदूरी के लिए आया था वह उक्त काम के लिए बहुत कम था तब रोजगार सहायिका ने यह बात पंचायत प्रतिनिधियों के बीच रखी कि कम मजदूरी में हम कैसे चबूतरा निर्माण करेंगे तब पंचायत प्रतिनिधियों ने निर्णय लिया कि दूसरे कार्य के फंड से कार्य करवाया जाएगा क्यो की यह गांव विकाश की बात है।तब मजदूरों से तीन चार शिप्ट में चबूतरा निर्माण के लिए काम करवाया गया और फिर चबूतरा निर्माण में लगे सभी मजदूरों के खातों में पेमेंट डाला गया है। सरपंच ने यह भी कहा की जो आरोप लगाया जा रहा है वह गलत है और कोई फर्जीवाड़ा पंचायत में नही हुआ है। वही मजदूरों व मिस्त्री का कहना है कि चबूतरा निर्माण में हम जितना काम किये थे जिसका राशि मिल चुका है,पैसा कहा से दिया जा रहा है यह हम नही जानते जो हम काम किये है हमे पैसे से मतलब है। बहरहाल यह पूरा मामला जांच का विषय है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *