111 फिट रावण का दहन दशहरा मैदान में किया जाएगा
इंदौर ।दशहरा महोत्सव समिति के संयोजक सत्यनारायण सलवाड़िया एवं अध्यक्ष पिन्टू जोशी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 111 फिट ऊंचे रावण के निर्माण का कार्य अंतिम चरणों मे है।
प्रतिवर्षानुसार होने वाले रावण दहन के लिए रावण के पुतले का निर्माण कार्य रामबाग गणेश कालोनी स्तिथ पंचवटी परिसर में अंतिम चरणों मे है।
पंचवटी परिसर में बांश की किमची ओर कपड़े से प्रवीण हरगांवकर, योगेश विश्वकर्मा, प्रहलाद शर्मा,अरुण माहेश्वरी द्वारा रावण के पुतले का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
समिति के सुरेश मिंडा,कमलेश खंडेलवाल, नारायण सिंह यादव एवं जौहर मानपुरवाला ने बताया कि पहले रावण के मुँह एवं धड़ का बनाया गया है,बाकी निर्माण कार्य दशहरा मैदान पर किया जाएगा।
समिति के संयोजक सत्यनारायण सलवाड़िया ने बताया कि शासन द्वारा बनाई गई गाईड लाइन का पालन करते हुवे,दशहरा पर दशहरे मैदान में 111 फिट रावण का दहन किया जाएगा।।।
समिति ने सभी धर्मलंबियो से आग्रह किया है,की प्रसाशन की गाइड लाइन का पालन करते हुवे,दशहरे मैदान में उपस्थित होवे।