रायपुर। पूरे देश में राम नाम की गूंज सुनाई दे रही है। तो इसी बीच मंदिर के गर्भगृह में स्थापित की जाने वाली रामलला की प्रतिमा को क्रेन की मदद से गर्भगृह में लाकर रख दिया गया है। कहा जा रहा है कि मंदिर के गर्भगृह में स्थापित की जाने वाली प्रतिमा करीब 200 किग्रा वजन की है। फिलहाल अयोध्या में 16 जनवरी से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान समारोह लगातार जारी है। तो वंही इसमें देश भर से भक्तों के पंहुचने का सिलसिला शुरू हो गया है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। गुरुवार को रामलला की मूर्ति को गर्भगृह में बने आसन पर रख दिया गया। इस प्रोसेस में 4 घंटे से ज्यादा समय लगा। कहा जा रहा है कि मूर्ति को सुगंधित जल में रखा जाएगा। इसके बाद अनाज और फल व घी में भी रखने की क्रिया होगी। सबसे खास बात ये है कि अयोध्या में रामलला का स्नान-पूजन उज्जैन के शंख से होगा। जिस शंख से ये होगा उसे लेकर श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं ।