रायपुर। अच्छे कार्य को जब प्रशस्ति मिलती है तब और भी अच्छे कार्यों का मार्ग प्रशस्त हो जाता है। राजनांदगांव कलेक्टर रहते हुए कोरोना काल में ‘आरोहण बीपीओ केंद्र’ को लेकर किए गए प्रयासों को लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन,मसूरी ने सराहा है। इस प्रयास से तब लगभग 1500 युवाओं को उस कठिन समय में रोजगार मिला था। आईएएस अधिकारियों के मिड कैरियर ट्रेनिंग ( MCT phase 3) में भागीदारी के दौरान “आरोहण’ पर तारण सिन्हा द्वारा प्रस्तुत केस स्टडी को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया है। जब केंद्र को पुनर्जीवित किया गया था, तब भी केंद्रीय मंत्री,पूर्व मुख्यमंत्री सहित अन्य ने भ्रमण कर प्रयास की तारीफ की थी।