बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : देश में पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार वृद्धि को लेकर पखांजूर श्यामा प्रसाद स्टेडियम में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की सरकार इस कोरोना महामारी में पेट्रोल डीजल के दाम में वृद्धि का लोगों को परेशान करना चाहती है,पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार के खिलाफ कांग्रेस के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के चलते पखांजुर स्टेडियम के सामने कांग्रेसियों ने तंबू गाढ़ कर धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
यह धरना प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस के नेतृत्व में प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।
इस दौरान मंच को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली ने कहा केंद्र के भापजा सरकार को घेरते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल एवं डीजल के दामों में बढ़ोतरी करना समझ से परे है। पूरे विश्व में सबसे ज्यादा पेट्रोल एवं डीजल का दाम भारत में है।सरकार यहां की आम जनता खासकर मध्यम वर्ग एवं गरीब वर्ग के जेबों में डाका डालने का काम कर रही है। देश की जनता लगातार महंगाई की मार झेल रही है।
वही ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रजीत बिस्वास ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में तेल के दाम कम होने के बावजूद सरकार जनता को राहत देने की बजाय तेल के दाम बढ़ाकर परेशानी दे रही है।युवा ब्लॉक अध्यक्ष सूरज बिस्वास ने कहा कि तेल के दाम बढ़ने से व्यापारी से लेकर किसान वर्ग तक पर सबसे अधिक आर्थिक बोझ की मार पड़ती है।
उन्होंने कहा कि किसान पहले ही कोरोना महामारी के काल में आर्थिक मार से कर्ज में डूबा हुआ है और ऊपर से तेल के दाम बढ़ाकर सरकार किसानों पर दोहरी मार कर रही है।
नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली,जिला महामंत्री अनिमेष चक्रबर्ती,जिला युवा उपाध्यक्ष राजदीप हालदार, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सूरज बिश्वास,विधानसभा उपाध्यक्ष शोमेन मंडल,जनपद अध्यक्ष देवली नुरूटी,सदस्य अजय शील,सरपंच सूरजु कोमरे,महिला ब्लॉक अध्यक्ष सुशीला मंडल,हर्षित मृधा,स्वपन माली,प्रकाश महलदार,अनिवाश राय,आकाश महंत,जगदीश साहा, रंजीत दास तथा अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।