बिप्लब् कुण्डू,खांजुर : परलकोट क्षेत्र की किसानों के रबी फसल सीजन में फलाया गया मक्का फसल की सरकारी समर्थन मूल्य में खरीदी करने की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम भाजपा युवा मोर्चा पखांजुर के युवाओ ने क्षेत्र के किसानों के साथ मिल कर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पखांजुर को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक नेकाफ (NGO) का भी उल्लेख है
जो किसानों से 1760 रुपये की दर से मक्का खरीदना चाहता है किसानों का मांग है अगर सरकार किसानों की रबी सीजन के मक्का फसल खरीदने में असमर्थ है तो ऐसे NGO के माध्यम से खरीदी कराए जिससे किसानों को कम दर पर बाहर कोचियों को मक्का फसल बेचने की मजबूरी से होने वाली आर्थिक नुकशान से बचाया जा सके।
वर्तमान में किसानों को अपनी मेहनत की फसल औने-पौने दर मात्र 1000-1200 की कम दर से कोचियों या स्थानीय व्यपारियो के पास ही मजबूरी में बेचना पड़ रहा है क्यो की क्षेत्र के किसानों के पास इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प नही है ऐसे में प्रदेश सरकार अगर किसान हित में कदम न उठाएं तो किसानों को बड़ा नुकसान होने की आशंका है।
कर्ज के तले दबे किसानों के सामने आत्महत्या के अलावा दूसरा कोई विकल्प नही है। किसानों को स्थिति को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी पखांजुर के युवा नेतृत्व किसानों के साथ मिल कर किसानो के हित में प्रदेश सरकार को फैसला लेने की मांग किया है।
भाजयुमो के युवा नेता शंकर सरकार ने किसानों की रबी सीजन में फलाया गया मक्का फसल की सरकारी खरीदी का मांग प्रदेश सरकार से किया है। किसी स्थिति में सरकार किसानों के रबी फसल के मक्का खरीदने में असमर्थ है तो वो प्रदेश के नेकाफ (NGO) के माध्यम से कम से कम 1800.00रुपये की दर से ऊपर की दर में मक्का खरीदी करने की मांग किया है। जल्द मांग पूरा न होने पर क्षेत्र के किसानों के साथ किसान हित मे दिनांक 17.05.20 लॉक डाउन हटने के बाद से आंदोलन करने की चेतावनी दिया है।
इस मौके पर क्षेत्र के किसान विस्वाजीत देवनाथ,साहेब राय,विमल बैरागी एवं भाजपा युवा मोर्चा पखांजुर के शंकर सरकार,अमित मंडल,जितेश मुखर्जी,असित व्यापारी,देबू (बाके बिहारी), मिथुन गाईन,नीतीश मंडल,गणेश साहा,आशीष शील,राहुल शील,केशव डाकुआ,पोलटू कुंडू,गोविंद बिस्वास,तापस पाल,रोशन बढ़ाई,विजय कर,उत्पल राणा,किशोर मिस्त्री उपस्थित थे।