प्रशासन आवश्यक वस्तुओं के इंतजाम का ठोस प्लान दे, वार्ड स्तर पर हो इंतजाम

इंदौर । देश मे लॉक डाउन को ले कर प्रधानमंत्री की 3 मई तक लॉक डाउन किये जाने की घोषणा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए जरूरी कदम माना जा सकता है किंतु इसके साथ ही लॉक डाउन के चलते देश की जनता की मूलभूत आवश्यकताओं व समस्याओं को भी अनदेखा नही किया जा सकता है । उक्त बात कहते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना जायसवाल , प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मनीष अजमेरा ने कहा कि लॉक डाउन के नियम का पूरी तरह पालन हो इस हेतु आवश्यक है कि प्रवासी मजदूरों , नोकरी पेशा लोगो व अन्य किसी कार्य से फसे लोगो को उनके गृह क्षेत्र भेजने के इंतजाम किए जाए ।      
जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री नही पहुच पा रही है । प्रशाशन के प्रयास नाकाफी सिद्ध हो रहे है । घर पहुच सेवा के अंतर्गत जरूरत की वस्तुए पहुचाने की व्यवस्था व सिस्टम असफल साबित हो रहा है । किराना दुकानों पर स्टॉक बनाए रखने व जनता तक सुगम रूप से सामान पहुचाने की आवश्यकता है । इस हेतु श्रीमती जायसवाल व अजमेरा ने जिला प्रशाशन से मांग की है कि वार्ड स्तर पर किराना दुकानों को अनुमति प्रदान करे । क्योकि
प्रशाशन होम डिलेवरी के लिए जिन नम्बरो की सूची जारी करता है या तो वे लगते नही या 2 से 3 दिन में डिलेवरी की बात करते है .ऐसे में जनता क्या करे ? साथ ही होम डिलीवरी होने वाले सामान की गुणवत्ता व मूल्य पर भी सवाल खड़े हो रहे है ।
रोजमर्रा की दवाईयो (bp , शुगर व अन्य ) की कमी या समय पर नही मिल पाने से पीड़ित परेशान है । दवाओं के इंतजाम भी युद्ध स्तर पर किये जाने की आवश्यकता है
जिला प्रशाशन जनप्रतिनिधियों , समाज प्रमुखों , व्यापारिक संगठनों को विश्वास में ले कर कार्ययोजना बनाए ।
सब्जी , किराना सामग्री हेतु वार्ड स्तर पर नोडल अधिकारी व गणमान्य लोगों की टीम नियुक्त करे ।

आपने कहा कि वस्तुओं की आपूर्ति बनी रहे व काला बाज़ारी न हो इस हेतु प्रशाशन नीति निर्धारित करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *