रेलवे लाइन में लोहे का गर्डर रखने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

थाना भाटापारा ग्रामीणआरोपियों द्वारा भाटापारा-अंबुजा रेलवे मार्ग पर रेलवे लाइन के लोहे का गर्डर डालकर, किया गया रेलवे लाइन अवरोध
● आरोपियों द्वारा होलिका दहन की रात्रि मे शराब के नशे मे अर्जुनी रेलवे फाटक के पास, रेलवे लाइन के लोहे का गर्डर डाल दिया गया
● रेलवे लाइन लोहे का गर्डर से टकराने से रेलवे इंजन का कैटल गार्ड को हुआ नुकसान
समय पर ड्राइवर के सचेत होने की वजह से बड़ी दुर्घटना टल गई

दिनांक 14.03.2025 को रात्रि 01.40 बजे लगभग सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम अर्जुनी रेलवे फाटक के पास (एम.आर. एल.बी प्राइवेट साइडिंग किमी. 13/01-12/15 के मध्य भाटापारा से अंबुजा साइडिंग के मध्य) किसी अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा रेलवे लाइन के किनारे पड़े दो रेलवे लाइन लोहे के गर्डर को, जिनकी लंबाई 05 मीटर एवं 03 मीटर है, उठाकर रेलवे लाइन पटरी पर डाल दिया गया है, जिससे भाटापारा तरफ से आने वाली मालगाड़ी नंबर बीपीएल एमपी टकरा गई है। टकराने से रेलवे इंजन के कैटल गार्ड को नुकसान पहुंचा है।

कि रिपोर्ट पर थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्र. 170/2025 धारा 126(2),324(4) बीएनएस, 150 रेलवे एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। कि प्रकरण में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए 05 अपचारी बालकों सहित कुल 08 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा भाटापारा-अंबुजा रेलवे मार्ग पर लोहे का गर्डर डालकर रेलवे लाइन को अवरोध करना स्वीकार किया गया। की प्रकरण में सभी आरोपियों को आज दिनांक 22.03.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों के नाम
1. ईश्वर चक्रधारी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम अर्जुनी थाना भाटापारा (ग्रामीण)
2. लालू यादव उम्र 19 साल, निवासी अर्जुनी थाना भाटापारा (ग्रामीण)
3. सुरेंद्र यादव उम्र 18 वर्ष निवासी अर्जुनी थाना भाटापारा (ग्रामीण)
4. अपचारी बालक 05 नफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *