श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, एक जवान घायल

जम्मू : जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।

बता दें कि श्रीनगर के सजगीरपोरा में आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को निशाना बनाते हुए फायरिंग की। इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कायराना हरकत करने वाले आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान शुरू कर दिया गया है।

पीओके की दो लड़कियों ने गलती से पुंछ की सीमा में किया प्रवेश..

भारतीय सेना ने पुंछ जिले के खारी सेक्टर में सरला पोस्ट के पास से भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाली दो लड़कियों को पकड़ा है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि पीओके की दो लड़कियों ने अनजाने में सीमा पार कर पुंछ में प्रवेश किया।

सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि दोनों लड़कियों की पहचान लाईबा जबैर उम्र 17 साल और सना जबैर उम्र 13 साल, गांव अब्बासपुर तहसील फॉरवर्ड कहुता के रूप में हुई है। सेना ने दोनों लड़कियों को किसी भी नुकसान से बचाने के लिए पूर्ण संयम बरता है। दोनों के शीघ्र प्रत्यावर्तन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *