भारत-चीन के बीच तनाव : लड़खड़ाने के बाद संभला शेयर बाजार, तेजी पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

नई दिल्ली : भारत-चीन के बीच तनाव बढ़ने की खबर के बाद शेयर बाजार में आज कारोबार के दौरान बिकवाली शुरू हो गई। लेकिन लड़खड़ाने के बाद ही शेयर बाजार संभल गया और हरे निशान पर बंद हुआ। दिनभर की उथल-पुथल के बाद सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त पर बंद हुए। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.13 फीसदी की तेजी के साथ 376.42 अंक ऊपर 33605.22 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.02 फीसदी बढ़कर 100.30 अंक ऊपर 9914 के स्तर पर बंद हुआ।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, यूपीएल, इंफोसिस, कोटक बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और वेदांता लिमिटेड के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, इंफ्राटेल, एक्सिस बैंक, गेल, टेक महिंद्रा, आईओसी, आईटीसी, भारती एयरटेल और आईओसी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर…
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी, रियल्टी, पीएसयू बैंक और फार्मा के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें मीडिया, आईटी, ऑटो, मेटल, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

दिनभर ऐसा रहा बाजार का हाल…
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 722.08 अंक (2.17 फीसदी) ऊपर 33950.88 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 2.14 फीसदी यानी 209.80 अंकों की बढ़त के साथ 10023.50 के स्तर पर खुला था। इसके बाद भारत-चीन के बीच तनाव की खबरों के बीच शेयर बाजार में बिकवाली देखी गई। दोपहर 1.38 बजे सेंसेक्स 181.66 अंकों के नुकसान के साथ 33,047.14 के स्तर पर आ गया था। वहीं निफ्टी भी 59.95 अंक टूटकर 9,753.75  के स्तर पर आ गया था।

पिछले कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार…
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 1.63 फीसदी की गिरावट के साथ 552.09 अंक नीचे 33228.80 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.60 फीसदी गिरकर 159.20 अंक नीचे 9813.70 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *